मध्य प्रदेश जैन समाज से एक ही आव्हान जैन प्रत्याशी हो विजय
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) आज देश के साथ क्षेत्रीय स्तर पर राजनैतिक गलियारों से सिर्फ निजी महत्वकांक्षा बढ़ रही है विश्व के सशक्त हस्ताक्षर के पटल पर सभी को विदित है कि जैन समाज एक शिक्षित एवं सभ्य समाज के पायदान मैं हमेशा प्रथम स्थान पर रहा है व रहेगा। जैन प्राचीन धार्मिक ,सामाजिक, संस्कार, संस्कृति, की पहचान के साथ कभी राजनैतिक गलियारों में भी अव्वल नंबर पर रहा है !
मगर आज देश की महत्वाकांक्षी राजनीति धर्म एवं समाज को दरकिनार करते हुए आपसी सद्भावना को दूर रखकर अपनी व्यक्तिगत आर्थिक लाभ में आगे बढ़ रही है ।
जैन समाज की अपनी उदासीनता और नतमस्तक राजनैतिक तुष्टिकरण को भी अंतिम पायदान पर लेकर जाने के साथ-साथ समझ के बुद्धिजीवी वर्गों से भी दूर कर रही है ।
दाद देना पड़ेगी जैन समाज के कुछ प्रत्याशियों को साहस, योग्यता और चाहे कुछ भी हो लेकिन इस बात की दाद देना पड़ेगी कि जनता के बीच मे भी राजनैतिक रूप से नेतृत्व करने की अमिट छाप छोड़ी है!और वह भी समाज के उस वर्ग से जो परम्परागत राजनीति का न सिर्फ गुलाम हैं! वरन उसके सामने अपने आपको डरपोक और बेबस पाता हैं!
खासकर स्वच्छ, साहसी, राजनैतिक और सामाजिक नव प्रयासों के साथ बिना किसी राजनैतिक प्रति द्वंद्विता और विपक्षी राजनैतिक पार्टी के प्रति किसी भी प्रकार की कटुता उन्हें वर्तमान और भविष्य के राजनैतिक नेतृत्व के लिए एक तरह से पथ प्रदर्शक का नायक साबित करती हैं! वही दूसरी और उनकी काबिलियत और योग्यता को परंपरागत राजनीति नजर अंदाज न करे! एक स्वस्थ राजनैतिक पार्टी में विरोध करना एक सही लोकतन्त्र की पहचान हैं!
परंपरागत राजनीति को भी इसे स्वस्थ रूप से लेना चाहिए उसे समझना होगा महत्वपूर्ण निर्णय का विरोध नहीं हैं, महत्वपूर्ण यह है कि पार्टी की विचारधारा और देश के लिये ईमानदारी और निष्ठा का साहस के साथ नेतृत्व का गुण! परंपरागत राजनैतिक नेतृत्व से ईतर समाज के शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग के काबिल, योग्य, अपने क्षेत्र से राजनैतिक नेतृत्व के लिए आगे आना चाहिए!
और जनता को भी इस तरह के नेतृत्व को अपना पूरा समर्थन और आशीर्वाद खुले दिल से प्रदान करना न सिर्फ मध्य प्रदेश प्रदेश वरन देश के भविष्य और विकास के लिए वरन आज के राजनैतिक वातावरण में देश की राजनीति मे सभ्य और शिक्षित वर्ग का नेतृत्व हो के लिए नितांत आवश्यक हैं!
अभी तक मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की घोषित सूची के अनुसार सागर से शैलेंद्र जैन,शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, निवाड़ी से अनिल कुमार जैन, दमोह से जयंत मलैया और कांग्रेस प्रत्याशी सूची के अनुरूप
1. गंज बासोदा से निशंक जैन
2. महिदपुर से दिनेश जैन
3. मंदसौर से विपिन जैन
4. मनासा नीमच से नरेंद्र जैन नाहटा 5. बैतूल से निलय जैन डागा 6. सागर से श्रीमती निधि जैन 7. मुरावरा (कटनी)से श्रीमती मिथलेश जैन 8. रतलाम सिटी से पारस जैन सकलेचा 9. गरोठ से सुभाष सोजतिया 10. जावरा से हेमंत श्रीमाल 11. नरसिंह गढ़ से गिरीश भंडारी अभी तक तो तय उम्मीदवार है अब शेष क्या होता है आने वाले समय में और पता लगेगा मध्य प्रदेश में निवासी जैन समाज से विशेष अनुरोध है कि राजनैतिक मैं अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अपने जैन बंधु को अवश्य जीताए ।