अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ की संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न

गुवाहाटी ! अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ का पांच दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं संगोष्ठी वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी मुनिराज के ससंघ सान्निध्य में सानंद सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जैन एडवोकेट ने की। देश के विभिन्न भागों से पधारे साथियों का आचार्य श्री प्रमुख सागर जी की उपस्थिति में गुवाहाटी जैन समाज द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही साथ प्रसिद्ध वैज्ञानिक इसरो के राजमल जैन का विशेष व्याख्यान हुआ। तत्पश्चात जैन तीर्थ दशा और दिशा” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का संचालन अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डा.अखिल बंसल ने किया। महोत्सव प्रांगण में राज्यसभा सांसद धर्मस्थल के धर्माधिकारी डा.वीरेन्द्र हेगड़े के कर कमलों से समन्वय वाणी,जय कल्याण श्री तथा सत्यार्थी मीडिया के आ.प्रमुख सागर विशेषांकों के विमोचन किये गये। अध्यक्ष शैलेन्द्र जैन द्वारा प्रकाशित आचार्य श्री का रंगीन, आकर्षक , बहुउद्देशीय एल्बम भी डा.वीरेन्द्र हेगड़े द्वारा विमोचन कर आचार्य श्री को भेंट किया गया। सायंकाल आचार्य श्री का 23 वां दीक्षा दिवस मनाया गया जिसमें प्रमुख आगंतुकों ने अपनी विनयांजलि प्रस्तुत की। अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के सभी सदस्यों ने गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी का भ्रमण व सूर्य पहाड़ तथा आसपास के जिनालयों के भक्तिभाव से दर्शन किये। सभी को आचार्य श्री ने आशीर्वाद दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like