इंदौर में शरद पूर्णिमा पर होगा विश्व की सबसे बड़ी स्फटिक मणि की प्रतिमा का अभिषेक

इंदौर! ( देवपुरी वंदना ) जैन समाज के हृदय स्थल इंदौर शहर के मध्य स्थित साउथ तुकोगंज के श्री 1008 ‌दिगंबर जैन समोवशरण मंदिर में चमत्कारिक स्वर्ण बेदी पर विराजित विश्व की सबसे बड़ी (51 इंच ऊंची) स्फटिक मणि की श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की सुदर्शनीय एवं अतिशयकारी प्रतिमा का कल शनिवार 29 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को श्रमण संस्कृति के महामहिम संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर प्रातः 7:30 बजे देश के वयोवृद्ध और अनुभव समृद्ध मनीषी जैन विद्वान पंडित रतनलाल जी शास्त्री के सानिध्य एवं निर्देशन में विधि विधान के साथ स्वर्ण कलशों से अभिषेक होगा।
प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर कई त्यागी व्रती, ब्रह्मचारी भैया एवं ब्रह्मचारिणी दीदी और काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।
मंदिर ट्रस्ट एवं तुकोगंज समाज के वरिष्ठ सर्व श्री अरुण सेठी, आजाद जैन, सी ए अशोक खासगीवाला, राजेश जैन लॉरेल, श्रीमती रानी डोषी, हंसमुख गांधी, संजीव जैन संजीवनी, मनोज मुकेश बाकलीवाल एवं समोवशरण ग्रुप के विकास जैन, अमित जैन, अभय जैन, शैलेश जैन एवं अजीत जैन आदि ने समाज जनों से अभिषेक समारोह में पधारने एवं पुन्यार्जन करने का का आग्रह किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like