पूर्व भाजपा सांसद ने जैन साधुओं के सर काटने की दी धमकी!

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) जैन समाज में आक्रोश, प्रधानमंत्री और गुजरात सरकार से मांग तत्काल हो गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली से 2014-19 तक सांसद
रहे महेश गिरी इन दिनों साधु भेष धारण कर गुजरात स्थित जूनागढ़ के गिरनार पर्वत पर दत्तात्रय
की सेवा में लगे हुए है, गिरनार पर्वत जैन श्रद्धालुओं का भी तीर्थ स्थल है, पर्वत के अधिकार को
लेकर लंबे वर्षो से जैन और दत्तात्रय समुदाय में विवाद चल रहा है जिसका आजतक ना गुजरात सरकार ने कोई समाधान निकाला है और ना ही केंद्र सरकार ने कोई समाधान निकाला है। जैन समाज का कहना है गिरनार पर्वत जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ स्वामी की निर्वाण स्थली है जो महाभारत काल में अपनी तप और आराधना के लिए इस पर्वत पर आए थे और इसी पर्वत से उन्हे मोक्ष की प्राप्ति हुई थी, ठीक इसी तरह दत्तात्रय समाज भी अपना अधिकार जमाते है और पर्वत पर स्थापित चरण स्थली को दत्तात्रय की स्थली मानकर ना केवल जैन श्रद्धालुओं के साथ बुरा बर्ताव करते है बल्कि उनसे पैसे, सामग्री छीनकर उनके साथ मार-पिटाई भी करते है वर्ष 2013 में भाजपा नेता और दत्तात्रय समाज के साधु महेश गिरी की सह पर यह लोग मुनि श्री 108 प्रबल सागर महाराज पर कातिलाना हमला भी कर चुके है जिसके बाद पूरे देशभर में आंदोलन खड़ा हुआ था, जिस पर भारतीय जनता पार्टी को कार्यवाही करनी चाहिए थी तब भाजपा महेश गिरी दिल्ली से लोकसभा सांसद का टिकट देकर इनाम दिया था। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू का कहना है कि गिरनार पर्वत पर जैन श्रद्धालु भगवान नेमीनाथ स्वामी की निर्वाण स्थली पर दर्शनों के जाते है किंतु हर तीर्थ स्थल पर कब्जा किए दत्तात्रय समाज के लोग और साधु जैन श्रद्धालुओं के साथ बुरा बर्ताव करते है, इन दिनों इस मसले पर लेकर लगातार जैन समाज सक्रिय है और प्रत्येक प्लेट फार्म पर अपनी बात रख रहा है, विगत दिनों महेश गिरी ने सनातन धर्म के नाम कुछ साधुओं को एकत्रित कर 28 अक्टूबर सम्मेलन करने की घोषणा की थी, शनिवार को सम्मेलन के दौरान मंच से पूर्व सांसद महेश गिरी साधु का भेष धारण कर खुलेआम जैन श्रद्धालुओ और साधुओं को धमकी देते हुए कहता है कि जो भी जैन और नागा बाबा गुरु शिखर पर जायेगा वह उनके सर धड़ से अलग कर देगे और सनातन धर्म की रक्षा करेंगे। जैसे ही महेश गिरी का यह वीडियो समाज के वायरल हुआ तो सम्पूर्ण देशभर के जैन समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया।

अभिषेक जैन बिट्टू ✍🏻
मो – 9829566545

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like