3 नवंबर को विश्व जैन संगठन गुजरात के रेजिडेंट कमिश्नर को गिरनार जी की घटनाओं के विरोध में ज्ञापन देंगे

दिल्ली! ( देवपुरी वंदना ) जैन तीर्थों के लिए सड़क से संसद तक जैन तीर्थों के संरक्षण के लिए लड़ाई लड़ने वाले संजय जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व जैन संगठन ने बताया कि जैन तीर्थों के संरक्षण और जैन तीर्थो पर कोर्ट के आदेशों का पालन न करने और अवैध अतिक्रमण करवाने में सहयोगी पुलिस, प्रशासन और पुरातत्व विभाग के अफसरों पर कार्यवाही की मांग हेतु भारत की माननीया राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, गुजरात सरकार और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को प्रेषित किए जाएंगे जैन तीर्थों पर अतिक्रमण के विरोध में 17 दिसंबर से आरंभ देशव्यापी जन आंदोलन की सूचना के साथ प्रमाण सहित ज्ञापन प्रेषित किए जाएंगे। संजय जैन ने बताया कि जूनागढ़ में पूर्व सांसद महेश गिरि द्वारा 7 अक्टूबर और 28 अक्टूबर 2023 को प्रेस कांफ्रेंस और सम्मेलन के माध्यम से जैन समाज को सार्वजनिक रूप से गिरनार तीर्थराज की यात्रा करने से हिंसा का डर दिखाने, दो संप्रदाओं को आपस में लड़ाने, झूठे व भ्रामक तथ्यों पर जैन समाज को बदनाम करने, कोर्ट के आदेशों की भ्रामक जानकारी प्रचारित करने, 5वी टोंक पर यात्रियों को रॉड चिमटा से डरवाने, कोर्ट के आदेशों का पालन न करने, गुजरात अभ्यारण्य और पुरातत्व विभाग के नियमों को ताक पर रखकर 5वी टोंक सहित पूरे गिरनार पर्वत पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण करने, जैन समाज के पालिताना तीर्थ में जबरन कब्जा करने हेतु लोगो को भड़काने वाले साधु का सम्मान कर वहां 7 नवंबर को सभा करने और अन्य गैर संवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध जैन समाज द्वारा देशव्यापी पुलिस शिकायत की जाएगी।

आकाश जैन, मीडिया प्रभारी
विश्व जैन संगठन
मो: 9015888028

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like