अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान के योगेश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष व भूपेंद्र जैन राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त

दिल्ली ! (मनोज नायक) अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान की राष्ट्रीय साधारण सभा की बैठक परम पूज्य आचार्य श्री108 वसुननंदी जी महा मुनिराज के सानिध्य में आयोजित कर आगामी तीन वर्षीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी हेतु पदाधिकारीयों का चयन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से योगेश जैन (अरिहंत प्रकाशन) मेरठ को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुरेना निवासी वरिष्ठ एडवोकेट करण सिंह जैन के सुपुत्र इंजी भूपेंद्र जैन ग्रीन पार्क दिल्ली को राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया।
धर्म जागृति संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पदाधिकारीयों में निकुंज जैन दिल्ली एवं विनोद जैन मिलेनियम को राष्ट्रीय संरक्षक व डॉ नीरज जैन को राष्ट्रीय चेयरमेन एवं नीरज जैन जिनवाणी चेनल आगरा को राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही राजकमल सरावगी ग्रीन पार्क को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रमेश गर्ग जैन बोलखेड़ा राष्ट्रीय संयोजक, अतुल जैन भायंदर मुम्बई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संजय जैन बड़जात्या को राष्ट्रीय प्रचार मंत्री, संजय जैन कागजी दिल्ली को राष्ट्रीय संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।
संस्थान के नव नियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र जैन ने बताया कि अतिशीघ्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । इस अवसर पर आचार्य श्री 108 वसुनंदी महाराज ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ही धर्म बचाओ – धर्म सिखाओ नारे को बुलंद करते हुए युवाओं में धार्मिक भावनाओं की वृद्धि संस्थान द्वारा की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like