13 नवंबर को मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर भगवान महावीर स्वामी की होगी ‘महाआरती’
मुंबई! (देवपुरी वंदना) जैन धर्म के चौबीस वें तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 निर्वाण महोत्सव पर्व पर 13 नवंबर सोमवार को शाम 6 बजे से दक्षिण मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर पहली बार माहाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सकल जैन समाज के श्रमण संस्कृति शामिल होंगी। सकल जैन समाज के सहयोग से श्री भगवान महावीर 2550 निर्वाण वर्ष उत्सव समिति के संयोजन में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार के साथ राज्यपाल रमेश बैस को प्रमुख अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। निर्वाण महोत्सव के तहत समुद्र के भीतर अस्थाई जेट्टी बनाकर 15 फीट ऊंची महाबीर स्वामी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी जहां उनकी महाआरती की जाएगी। इसके साथ ही यहां उस समय के नौ लक्षीय देश के राजाओं और नौ मल्ली देश के राजाओं को स्थापित किया जाएगा जो पावा नगरी में निर्वाण के समय महावीर स्वामी के पास मौजूद थे। जैन धर्म की मान्यता के अनुसार महावीर स्वामी के निर्वाण अवसर पर राजाओं द्वारा दीपदान कर दीवाली मनाने की परंपरा की जो शुरुआत हुई थी वह आज भी जारी है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एवं प्रचार मंत्री प्रशांत झवेरी ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल को आमंत्रित किया है सकल जैन समाज के सभी साधु-साध्वियां होंगे शामिल देश में महावीर का जन्म हमारा सौभाग्य निर्वाण महोत्सव आयोजन समिति के सागरचंद्र सागरसूरीश्वर महाराज जी ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश में अनेक विभूतियों ने समय समय पर अवतरण लिया है। इसी कड़ी में महावीर स्वामी का जन्म भारत मे ईसा से 540 वर्ष पूर्व, तत्कालीन वैशाली गणराज्य के कुण्डग्राम में अयोध्या इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय परिवार में हुआ था तीस वर्ष की आयु में भगवान महावीर ने संसार ‘से विरक्त होकर राज दिया और संन्यास धारण कर आत्मकल्याण के पथ पर निकल गए। 12 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद उन्हें केवल प्राप 72 वर्ष की पावापुरी में मोक्ष की प्राप्ति हुई। श्री 1008 भगवान महावीर वर्तमान अवसर्पिणी काल के चौबीसी के अंतिम तीर्थंकर है।
महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए सकल जैन के सभी श्रवण संस्कृति के साथ समाज के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा हो चुकी है जिसमें सभी की सहमति से निर्वाण महोत्सव में गिरगांव सागर तट पर जैन समाज का जन सैलाब उमड़ेगा। यह वर्तमान पीढ़ी के साथ हम लोगों का सौभाग्य कि हम महावीर स्वामी के 2550 व निर्वाण महोत्सव काल के साक्षी बन रहे हैं।
आगामी 26 नवंबर को भव्य शुभारंभ हमारे चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550 वाँ निर्वाण महोत्सव का शुभारंभ है जिसमें संपूर्ण विश्व के सभी प्रांतो में निवासरत श्रावक-श्राविकाओ की अत्यंत आवश्यक सामाजिक, धार्मिक,संस्कृतिक ,शैक्षणिक,
स्वास्थ्य लाभ, मानव हितार्थ कार्य , एकता संगठन व धरोहर संरक्षण हेतु वर्ष भर चलने वाले आयोजन का भव्य उद्घाटन समारोह दिल्ली के इन्दिरा गाँधी इन्डोर स्टेडियम में दिनाँक 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 10:00 बजे भारत देश के आमंत्रित अतिथि माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ श्रेष्ठी जनों , और श्रावक – श्राविकाओ की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के समग्र जैन समाज और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अथक सहयोग से मनाया जा रहा है।
उद्घाटन महोत्सव स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश – पत्र के आधार पर ही प्रवेश मान्य होगा भव्य ऐतिहासिक अविस्मरणीय आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने मानवीय जीवन के पुण्यौदय को और बढ़ाने में अपने पुरुषार्थ को सक्रिय करें !
आपसे निवेदन है कि नीचे दी गई लिंक पर जाकर उद्घाटन महोत्सव की मनोहारी दृश्य को अपनी आंखों में कैद करें !
असुविधा से बचने के लिए समय से पूर्व ही आप नीचे दी गई लिंक का उपयोग कर अपना और अपने परिजनों का स्थान निश्चित करें ।
:- प्रवेश फॉर्म की लिंक :-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdj1L2BcQdVYUXLYU1qbQY03xsqIrmSEakgqTerYD9oNpiiSA/viewform?usp=sf_link
भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण महोत्सव से संबधित अपनी सुविधा अनुरुप जानकारी के लिये सम्पर्क करें ।
मोबाइल नंबर
7011395716, 9643865634
Email :- [email protected]