गणिनी आर्यिका गुरु मां 105 ज्ञानमती माताजी के स्वास्थ्य लाभ हेतु णमोकार मंत्र का जाप करें
अयोध्या ! दिगम्बर जैन समाज के समस्त बंधुजन, मंदिरों के पदाधिकारीगण, तथा युवा परिषद व महिला मण्डल की समस्त शाखाएँ गणिनी आर्यिका प्रमुख गुरु मां श्री 105 ज्ञानमती माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु व्यक्तिगत तौर पर,णमोकार मंत्र का जाप करें एवं सामाजिक रूप से मंदिरों में एक घंटे का णमोकार महामंत्र पाठ करके जिनेन्द्र भगवान से पूज्य माताजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामनाएं करें। वर्तमान में पूज्य माताजी को कुछ ज्वर एवं सर्दी-जुकाम के कारण कमजोरी अधिक महसूस हो रही है।
कुन्दकुन्दान्वयो जीयात्, जीयात् श्री शांतिसागर:।
जीयात् पट्टाधिपस्तस्य, सूरि: श्री वीरसागर:।।
श्री ब्राह्मी गणिनी जीयात्, जीयादन्तिमचन्दना।
जीयात् ज्ञानमती माता, गणिन्यां प्रमुखा कलौ।।
– ॐ ह्रीं श्रीऋषभदेवाय नमः
श्री ज्ञानमती मातुः आरोग्यलाभ कुरु कुरु स्वाहा
श्री दिगम्बर जैन अयोध्या तीर्थक्षेत्र कमेटी, अयोध्या (उ.प्र.)