आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ का 21 नवंबर को कलानी नगर मे मंगल प्रवेश

इंदौर! (देवपुरी वंदना) पुष्पगिरी तीर्थ के प्रणेता गणाचार्य 108 पुष्पदंत सागर जी के सुशिष्य सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपो भूमि उज्जैन के प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी ससंघ के सानिध्य में मार्डन सिटी ,एयरपोर्ट के सामने स्थित नवनिर्मित मंदिर जी में श्री 1008 आदिनाथ भगवान के पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन 24 नवंबर 29 नवंबर तक होने जा रहा है आज 21नवम्बर सोमवार को सुबह 8.30 बजे आचार्य श्री ससंघ का मंगल प्रवेश जावरा वाला मंदिर, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस के पास इंदौर पर हुआ । शाम को 5.00 बजे आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल मिलन आचार्य श्री 108 विहर्ष सागर जी महाराज से मोदी जी कि नसियां बड़ा गणपति, इंदौर पर होगा। रात्रि विश्राम मोदी जी की नसियां पर ही रहेगा।
आचार्य श्री प्रज्ञा जी महाराज ससंघ का मंगलवार 21नवंबर को सुबह कालानी नगर एरोड्रम रोड स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दि. जैन त्रिमूर्ति मंदिर जी में मंगल प्रवेश होगा।
देश के चार प्रांतो में अतिशय क्षेत्रों के प्रणेता आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज की अपनी दृढ़ संकल्पता के धनी अपनी मुनि दीक्षा के 25 वें रजत जयंती वर्ष 2013-2014 पर देश के 25 प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिरो का जीर्णोद्धार (अब तक सभी मंदिरो का जीर्णोद्धार पूर्ण) महावीर स्वामी नयन पथ गामी, क्या आपने कभी ख्याल किया, और उद्धार हो गया, भक्तामर के प्रश्न, सुबह की किताब, मिलिए जैनाचार्य से, सारे जहां से अच्छा, प्रतिक्रमण, अनहद गूंज, सहज साधना, माय बुक अष्टापद बद्रीनाथ- 2010 (इस दौरान पू. मुनिश्री की प्रेरणा से जैन मंदिर के पट खुलने की परम्परा का शुभारंभ एवं प्रज्ञा सागर निलय का निर्माण भक्तो द्वारा श्रवणबेलगोला महा मस्तकाभिषेक 2018 मे 380 साधु संतो के साथ पावन सानिध्य एवं 125 से भी अधिक दिगम्बर साधु संतो की निश्रा में ३०वाँ चातुर्मास तपोभूमि प्रणेता वेलफेयर फाउण्डेशन का निर्माण कर मुंबई, जयपुर सहित देश भर में अनेको सेवा के कार्यो द्वारा मानव सेवा • तपोभूमि संवल कोष द्वारा कर्नाटक / महाराष्ट्र में बाढ ग्रस्त नगरो, कस्वो को आर्थिक रूप से सहायता (एड्स पीड़ीत बच्चो के लिए एम्बुलेन्स भेंट) • जनवाणी से जिनवाणी प्रकाशन के अंतर्गत हर चार मास में एक जिनवाणी ग्रंथ का प्रकाशन जैन परंपरा अनुसार अत्यंत सादगीपूर्ण आदर्श शुभ विवाह तपो भूमि तीर्थ में 1,50,000/- में
(अब तक 100 से भी अधिक विवाह हो चुके है) • साधु संतो की सेवार्थ हेतू गुरु आस्था परिवार गठन जैन समाज युवाओं को रोजगार देने हेतु बनाया गया महावीर तपोभूमि जॉब सेन्टर
निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने हेतु प्रज्ञायु चिकित्सालय तपो भूमि में सफलता पूर्वक चल रहा है ■ मोबाईल क्रांति – अब तक का देश का पहला जैन मुनि पर बना मोबाईल एप्प Tapobhumi Praneta App द्वारा जिन प्रभावना प्रथमाचार्य श्री शांति सागर जी महाराज के 100 वें मुनि दीक्षा शताब्दी महोत्सव 2019-2020 के अवसर पर अब तक देश का पहला होने वाला जैन परम्परा का प्रथम आदर्श पंचकल्याणक महोत्सव जो बिना बोली के आयोजित होगा -भोजग्राम कर्नाटक2019-2020 में श्रवणबेलगोलाचातुर्मास-2018 में 125 साधु संतो के सान्निध्य में जगदगुरु कर्मयोगी स्वस्ति श्री चारुकीर्ति भट्टारक महास्वामीजी श्री क्षेत्र श्रवणबेलगोला द्वारा पू. श्री को “व्याख्यान वाचस्पति” की उपाधि से नवाजा गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like