10 दिसंबर को इंदौर के श्री दिगंबर जैन त्रिमूर्ति धाम दिव्य तीर्थ क्षेत्र के निर्माण कार्य का शुभारंभ

इंदौर! (देवपुरी वंदना ) पांच तत्त्वों से ऊर्जा का संग्रहण करके मनुष्य को ऊर्जा का प्रसाद वितरित करने के लिए मन्दिर बनाए जाते हैं मंदिर जाने वाले काम क्रोध और आलस जैसी चीज़ों को बाहर छोड़ ईश्वर के प्रति भक्तिभाव से वहां जाते हैं। यह सामूहिक भक्ति या उपासना शुभ तन्मात्रओं व तरंगों का सृजन करती हैं। यह चरितार्थ सत्य है कि मंदिर जाने से दुर्बल मन वाले मनुष्यों में ऊर्जा का संचार होता है। इसी प्राचीन संस्कार प्रक्रिया को अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुए श्रमण संस्कृति के रक्षार्थ संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्या सागर जी महाराज,अध्यात्मयोगी चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य गुरुवर 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज,व श्रुत संवेंगी परम पूज्य गुरुवर 108 श्री आदित्य सागर जी मुनि महाराज जी (ससंघ) के आशीर्वाद से श्री दिगंबर जैन त्रिमूर्ति धाम दिव्य तीर्थ क्षेत्र इंदौर के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने जा रहा है। भूमिपूजन, शिलान्यास एवं श्रुत संवेंगी परम पूज्य गुरुवर 108 श्री आदित्य सागर जी मुनि महाराज जी का सफल अवतरण दिवस मनाने के बाद, श्री दिगंबर जैन त्रिमूर्ति धाम दिव्य तीर्थ क्षेत्र के लिए संकल्पित समाज एक और कदम आगे बढ़ाते हुए, त्रिमूर्ति धाम तीर्थ क्षेत्र के नीव रखने का कार्य किया जायेगा। श्री दिगम्बर जैन त्रिमूर्ति-धाम तीर्थ क्षेत्र में तीन पद (कामदेव चक्रवर्ती तीर्थंकर) के धारी भगवान 1008 श्री शांति नाध भगवान, 1008 श्री अरहनाथ भगवान और 1008 श्री कुंधुनाथ भगवान की विशाल खड्गासन प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इसी के साथ साथ जिनालय (जिसमे श्री 1008 आदिनाथ भगवान, श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान और श्री 1008 महावीर भगवान की पद्मासन प्रतिमा स्थापित की जाएगी )
वर्तमान चौबीसी , संत निवास, स्वाध्याय भवन, आधुनिकता लिए सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला कम्युनिटी हॉल और औषधालय का भी निर्माण किया जायेगा।
इसी तीर्थ क्षेत्र के निमित्त से भविष्य में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ लौकिक शिक्षा की भी तैयारी में हम लोग प्रयत्नशील है ,जिससे भूतकाल के अनुभव को ध्यान में रखकर भविष्य के निर्माण में वर्तमान में नींव स्थापित कर सके। इस तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी हम लोग वचनबद्ध है।
हमारे आराध्यों की तप साधना को हृदय में संजोए हुए, श्री दिगंबर जैन खरौआ समाज,त्रिमूर्ति धाम इंदौर ट्रस्ट अपने कार्य और जिम्मेदारियो के प्रति वचनबद्ध होकर अपने कार्य को उत्साह एकता संगठन के साथ जोर-शोर से कर रहे है।
श्री दिगंबर जैन खरौआ समाज,त्रिमूर्ति धाम इंदौर ट्रस्ट सौभाग्यशाली है की, इस पुण्य कार्य के लिए, अन्य दिगंबर जैन समाज का तन,मन और धन से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इस पुण्य मंगल दिवस का आगाज़ संगीतमय भक्तामर विधान पूजन प्रतिष्ठाचार्य नगर पुरोहित श्री नितिन जी जैन झांझरी के सहयोग से किया जा रहा है । सम-विषम परिस्थितियों में, सर्वथा कदम से कदम मिलाकर चलते हुए, हमारे अपने वरिष्ठ जन का भी सम्मान इस मंगल दिवस के दिन क्रियान्वित होगा आगामी दिनांक 10 दिसंबर 2023, रविवार प्रातः 8 बजे संगीतमय भक्तामर विधान पूजन श्री दिगंबर जैन त्रिमूर्ति धाम दिव्य तीर्थ क्षेत्र इंदौर का निर्माण कार्य का मंगल शुभारंभ व वरिष्ठ समाज जनों का सम्मान समारोह तत्पश्चात आयोजन समापन स्वामी वात्सल्य के साथ
स्थान :- त्रिमूर्ति धाम परिसर,
पितृ पर्वत से कुछ आगे, देपालपुर- हातोद रोड इंदौर म. प्र.
गूगल लोकेशन :-
https://g.co/kgs/2nmoXG
श्रावक श्रेष्ठीजनों पुण्य बुला रहा है आप सभी सादर आमंत्रित है
श्री दिगम्बर जैन खरौआ समाज इंदौर, ट्रस्ट ( त्रिमूर्ति धाम) और सभी कार्यकारिणी,सहयोगी गण।
श्री दिगम्बर जैन खरौआ समाज इंदौर सकल दिगंबर जैन समाज इंदौर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like