लव जिहाद को रोकने हेतु प्रशासन को सकल जैन समाज नागदा ने दिया ज्ञापन

नागदा ! देश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलो में वर्ग विशेष के युवको द्वारा संगठित होकर हिन्दू व जैन समाज की बेटियो को बहला फुसलाकर फंसाया जाता है फिर उनका शोषण कर छोड दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला आगर में जैन समाज की लड़की के साथ हुआ जिसे नागदा के ही युवक द्वारा कार में बैठा कर 28 नवम्बर को कहीं ले गया। ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु सकल जैन समाज नागदा द्वारा कलेक्टर, एसपी, सीएसपी एवं थाना प्रभारी के नाम एक ज्ञापन विगत दिनों में दिया गया तथा मांग गई कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिये ठोस कदम उठाये जाये। ज्ञापन में बताया गया कि विगत 28 नवम्बर को आगर (बडौद) निवासी जैन समाज की लड़की जिसे नगर के राजीव नगर, जन्मेजय मार्ग, वार्ड नं. 5 निवासी युवक द्वारा बहला फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया था। जिसके कारण सम्पूर्ण जैन समाज में रोष व्याप्त हो गया। वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वो द्वारा संगठन बनाकर लव जिहाद जैसे अभियान चलाकर हिन्दू व जैन समाज की बेटियों को बहला फुसलाकर तथा भ्रमित कर अपने प्रेमजाल में फंसाते है फिर उनसे विवाह का झांसा देकर उनका शारीरिक शोषण किया जाता है। यदि विवाह हो भी जाता है तो उन लड़कियो को जबरन अपने धर्म का पालन करने हेतु प्रताडित किया जाता है जिसका विरोध करने पर उन्हें मौत के घाट भी उतार दिया जाता है। ऐसी कई घटनाएं पूर्व में हो चुकी है जिसमें युवतियो को गला काटने एवं शरीर के टुकड़े-टुकड़े भी कर दिये गये।
ज्ञापन के माध्यम से सकल जैन श्री संघ नागदा द्वारा ऐसे लोगो की आय के साधन का पता लगाने एवं इनके पूर्व के अपराधिक रिकार्डो की जांच करने तथा इनकी सम्पत्ति की जांच कर अवैध सम्पत्तियो पर प्रशासनिक कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही उक्त घटना के आरोपी युवक एवं उसके सहयोगियो पर कठोर कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जावे ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोई कृत्य करने की कोशिश ना कर सके। ज्ञापन का वाचन श्वे.मु.पू.जैन श्रीसंघ अध्यक्ष राजेश धाकड़ ने किया। संचालन संघ सचिव मनीष ओरा ने किया एवं आभार सकल जैन श्रीसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र कांठेड़ ने माना। इस मौके पर स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश जैन सांवेरवाले, श्री दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष सुनील जैन, सुरेन्द्र कांकरिया, सुनील कोठारी, संजय मुरडिया, शरद जैन, मनीष चपलोत, मनीष धाकड, मनोज वागरेचा, वैभव बांठिया, राजा कर्नावट, सतीश जैन सांवेरवाला, मयंक जैन, श्रेणिक बम, राकेश ओरा, भावेश बुरड, विपिन बुडावनवाला, प्रकाश चपलोत, मनोज चपलोत, राजेश सकलेचा, ब्रजेश बोहरा, दिलीप छिपानी, मुकेश कोचर, संतोष भटेवरा, दिनेश चौरडिया, राहुल चोरडिया, अमित कांकरिया, संजय कोठारी, निलेश कोठारी, हर्षित नागदा, प्रमोद कोठारी ,नीलेश चौधरी,अमित गुगलियासहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like