कहीं मंदारगिरी जैन तीर्थ क्षेत्र भी गिरनार जी नहीं बन जाए
बिहार ! बिहार स्टेट दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के श्री मंदारगिरी सिद्ध क्षेत्र के प्रबंधक संजीव जैन ने बौंसी थाना प्रभारी को आवेदन देकर मंदार पर्वत के शिखर पर मौजूद तप स्थल में अंकित वाक्यों के साथ छेड़छाड़ और उसे रंग से पोतने का आरोप लगाया है. उन्होंने आवेदन में कहा कि जैन धर्म के बारहवे वें तीर्थकर भगवान वासुपूज्य स्वामी के तप, ज्ञान एवं मोक्ष कल्याणक स्थल पर हजारों वर्ष पुराना प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जहां पर पूरे देश भर के जैन श्रद्धालु दर्शन के लिए हजारों की संख्या में आते हैं. विगत रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे हमारे आराध्य भगवान श्री 1008
वासुपूज्य स्वामी के तप कल्याणक स्थल पर (गुफा मंदिर) में कुछ असामाजिक तत्वों ने जैन मंदिर तथा मंदिर के बाहर पक्के रंग से लीपा पोती कर दी है. उन्होंने इस संबंध में थानाध्यक्ष से उचित जांच कर आरोपियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पदाधिकारी के निर्देश पर एस.डी.ओ., सी.ओ. व नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा भी जांच की जायेगी ।
मंदार पर्वत, जिसे मंदार हिल के नाम से भी जाना जाता है, बिहार राज्य के भागलपुर डिवीजन के अंतर्गत बांका जिले के बौंसी में स्थित एक छोटा पर्वत है । यह लगभग 700 फीट ऊंचा और भागलपुर शहर बौंसी से लगभग 45 किमी दक्षिण में है, जो भागलपुर और दुमका के बीच राज्य राजमार्ग पर स्थित है । मंदार हिल एक महान तीर्थस्थल है, हालाँकि यह अब उतना प्रसिद्ध नहीं है। पहाड़ी के शीर्ष पर जैन मंदिर हैं हर साल महावीर जयंती और मकर सक्रांति पर एक कार्निवल का आयोजन किया जाता है ।
मंदारगिरी बिहार भगवान वासुपूज्य की तप स्थली पर जबरन कब्जा मामले पर शीघ्र सुनवाई हेतु सभी जैन समुदाय निम्न उच्च प्रशासनिक पदाधिकारीयों से कृपया सम्पर्क करें
जिला पदाधिकारी (बांका) : 9473191387, 06424-222304
पुलिस अधीक्षक (बांका): 9431800004, 06424-222306
अनुमंडल पदाधिकारी (बांका): 9473191389, 06424-222226
बौन्सी थाना: 9431822631, 7903381972
अंचलाधिकारी (बौन्सी) : 8544412437
आयुक्त भागलपुर प्रमंडल : 06412401001
डीआईजी भागलपुर प्रमंडल: 9431822958, 06412400102