श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षैत्र कमेटी का नया अध्यक्ष कौन बनेगा..?

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सन् 2024 से 2028 तक के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने वाले हैं जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हेतु पूर्व अध्यक्ष शिखरचंद्र पहाड़िया, जम्बू प्रसाद जैन, अनिल सेठी, संजय पापड़ीवाल , संतोष पेंढारी, अजय बाकलीवाल , विनोद कला आदि-आदि अपने नाम, पद, की महत्वाकांक्षा में राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी पाने की दौड़ में लगे हैं।
आज से लगभग 121 वर्ष पूर्व 22 अक्टूबर 1902 को भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का गठन हुआ था ।
जिसमें हमारी संस्कार, संस्कृति, की पहचान तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण, संवर्धन,एवं विकास भारत देश के जैन तीर्थ क्षैत्र मुख्यतः उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना,मध्य – प्रदेश,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आसाम,राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल , कर्नाटक ,पांडिचेरी,आंध्र – प्रदेश के साथ – साथ अन्य प्रांतों में भी जारी है रखते हुए उसी के दायित्व को निभाने की संस्थापक पूर्वजों ने व्यवस्था अनुरूप समय-समय पर चुनाव व कार्यकारणी बनाने का बाय यलाज लिखा था मगर अब नाम पद की महत्वाकांक्षा लिए आगामी नए कैलेंडर वर्ष -2024 के प्रथम माह में 27 जनवरी को महाराष्ट्र प्रांत स्थित (नासिक रोड ) श्री 1008 दिगंबर जैन अतिशयकारी णमोकार तीर्थ क्षैत्र (चंद्रवाड़ा) महाराष्ट्र में नये अध्यक्ष का चुनाव होने जा रहा है ।
जिसमें एक और जैन समाज के भामाशाह जम्बू प्रसाद जैन गाजियाबाद जैन समाज का उत्कृष्ट नेतृत्व करने वाले, उत्तर प्रदेश के अमूल्य रत्न, भारत के लगभग हर जैन तीर्थ पर अपनी छाप छोड़ने वाले, भारत वर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री जम्बू प्रसाद जैन केवल गाजियाबाद ही नहीं अपितु भारत के लगभग हर राज्य में जैन शिक्षा को प्रोत्साहन देने वाले, विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करने वाले, जीवन से उम्मीद हार चुके लाखों दीन-दुखियों को जीवन आशा अस्पताल द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान करवा जीविका अर्जन योग्य बनाने वाले, धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि लेकर जैन समाज का मस्तक गौरवांवित करने वाले जनसाधारण से रूबरू हो उनकी समस्याओं का निवारण करने वाले, सरल स्वभावी, समाज को जोड़कर चलने वाले, व्यक्तित्व के धनी, समाज के मज़बूत आयाम को अपने जिन तीर्थों का कार्यभार सौंपे का निवेदन कर रहे हैं
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी, मुंबई (राष्ट्रीय अध्यक्षीय चुनाव 2024-2028)
उम्मीदवार जम्बू प्रसाद जैन (गाज़ियाबाद) आपका अमूल्य वोट लेकर जैन धर्म व तीर्थों के संरक्षण, संवर्धन व विकास का दायित्व निभाने की शपथ ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारत के गौरव नायक संतोष जैन पेंढारी नागपूर जैन समाज का कुशल नेतृत्व करनेवाले महाराष्ट्र अंचल के गौरव, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमिटी के (द्वितीय बार) राष्ट्रीय महामंत्री के रुप में दायित्व निभानेवाले 2024 से 2028 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याक्षी संतोषज पेंढारी जैन अपने महाराष्ट्र के साथ पुरे देश भर के लिए विशेष मध्यप्रदेश, राजस्थान, कनार्टक, गुजरात, तमिळनाडू, केरल, पाँडेचरी, उत्तर प्रदेश, आँध्रप्रदेश, तेलंगाणा सहित पुरे भारत की जैन समाज की गौरव की बात है। एक अति श्रेष्ठतम व्यक्तित्व के धनी सरल स्वभावी, जिन्होंने 2018 का श्रवणबेलगोला महामस्तकाभिषेक में (50) जिन मंदिरोंका जीर्णोधार सम्पन्न कराने का गौरव हासिल किया और सम्मेद‌ शिखरजी पार्श्वनाथ टॉक (सुवर्णभद्र कुट) का जीर्णोधार कराया तीर्थक्षेत्रों के विकास एवं संवर्धन संरक्षण के लिए एक नया आयाम जोड़ने व 50 साल समाज में योगदान देनेवाले तीर्थक्षेत्र कमेटी में 5 वर्ष अंचल अध्यक्ष दो बार राष्ट्रीय महामंत्री की भूमिका निभाने वाले कर्तव्य निभाने वाले
संतोष पेंढारी (जैन) नागपूर निवासी- अपका अमूल्य वोट लेकर धर्म एवं धरोहर सुरक्षित करें ने के लिए आपका सहयोग चाह रहे हैं । इसी प्रकार अन्य साथी भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी खूबियां बता रहे हैं मगर अब देखना है कि मताधिकार का प्रयोग करने वाले सदस्य वर्तमान में तीर्थो की हो रही स्थिति व अपनी दुरगामी सोच के ताल मेल को किस करवट बिठाते हैं क्योंकि नाम, पद की महत्वाकांक्षा लिए चुनाव में होने वाले समाज का पैसा व्यर्थ में हीं खर्च हो जाएगा। चुनाव में अध्यक्ष तो अपनी कुर्सी के नाम पर वाह वाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे मगर जो सहयोगी है वह मात्र एक पद लेकर खुश होता है ?
देवपुरी वंदना समाचार पत्र परिवार अध्यक्ष की दौड़ में लगे श्रेष्टिजनों से निवेदन करता है कि
अगर हो सके तो आपसी मेल – जोल व सामाजिक मर्यादा को देखते हुए सर्वानुमति से सुविधा अनुरूप अध्यक्ष चुन ले व अपनी योग्यता का परिचय दें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like