विवेक पोरवाल को दी जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी….
भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार बनते ही अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल होना शुरू हो गया है। प्रदेश में देर रात आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। जनसंपर्क सह आयुक्त और मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह की जगह अब शासन ने विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं नीरज मंडलोई को मेट्रो प्रोजेक्ट के MD का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।