इंदौर में मिले पुनः कोरोना संक्रमित मरीज सावधान रहे

इंदौर ! इंदौर में मिले कोरोना संक्रमित मरीज हाल ही में लौटे मालदीव से, फिलहाल होम आइसोलेशन में, बुधवार को होगी सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक, आमजन को है सतर्क
इंदौर में विगत सप्ताह में कोविड-19 के दो मरीज मिले हैं। एक 33 वर्षीय महिला विगत दिनों 38 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया। दोनों पलासिया में एक ही परिवार के रहने वाले हैं और ये दोनों हाल ही में मालदीव से लौटे हैं।
नोडल अधिकारी, आईडीएसपी डॉ. अमित मालाकार के अनुसार उनमें हल्के लक्षण थे और उनका परीक्षण किया गया। ये दोनों होम आइसोलेशन में थे। महिला को डिस्चार्ज किया जा रहा है, लेकिन पुरुष अभी भी होम आइसोलेशन में है। कुछ दिनों में उसे भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं।
इंदौर शहर में एक सक्रिय मामला सामने आया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग आज देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक लेगा। स्वास्थ्य विभाग में आमजन को सतर्क व सावधान रहने की सलाह दी है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like