24 -25 दिसंबर 2023 को सोनागिरी जी में जैसवाल जैन समाज का परिचय सम्मेलन
सोनागिर ! (मनोज नायक) जैसवाल जैन उपरोंचिया समाज का अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन 24- 25 दिसंबर को श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में होने जा रहा है ।
अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक मनोज नायक मुरेना, महेंद्र जैन भैयन शिवपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सजातीय अविवाहित युवक युवतियों का परिचय मंच पर कराया जायेगा । जो बच्चें कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं वे अपने परिचय का वीडियो बनाकर भेज रहे हैं, बड़ी स्क्रीन पर उनका परिचय कराया जायेगा उक्त सम्मेलन में प्रत्यक्ष, विडियो एवम ऑन लाइन तीनों माध्यम से बच्चों का परिचय कराया जायेगा जिन युवक युवतियों के पंजीयन नहीं हुए हैं वे सभी कार्यक्रम स्थल पर तुरंत पंजीयन कराकर अपना परिचय दे सकते हैं । आवश्यक होने पर माता पिता भी मंच पर आकर अपने पुत्र पुत्री का परिचय दे सकते हैं । इस अवसर पर एक बहुरंगीन परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसमें 2000 से अधिक अविवाहित युवक युवतियों के सम्पूर्ण परिचय समाहित रहेंगे ।
अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह द्वारा आयोजित सम्मेलन में संपूर्ण भारतवर्ष से लगभग 7000 हजार सजातीय बंधुओं के सम्मिलित होने की संभावना हैं । आयोजकों द्वारा सभी के लिए आवास, रजाई, गद्दे, चाय, नाश्ता, भोजनादि की समुचित व्यवस्था एवम सोनागिर व दतिया रेल्वे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में जैसवाल जैन सेवा न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन पी. एन.सी. आगरा ध्वजारोहण, सन्मति फाउंडेसन के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली पांडाल उद्घाटन, न्यास के महामंत्री सीए श्री कमलेश जैन एवम सुदीप जैन मिढ़ेला वाले मंच उद्घाटन करेंगे । दीप चित्र अनावरण अजय जैन मुरेना, पवन जैन मुरेना, मनोज जैन कोटा, बालचंद जैन ग्वालियर, दीप प्रज्वलन राजेंद्र भंडारी मुरेना, अभय जैन अहमदाबाद द्वारा किया जायेगा । श्री मनोज जैन कोटा के सहयोग से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पारस चैनल एवम अहिंसा प्रभावना चैनल पर दिखाया जायेगा ।
समूह के राष्ट्रीय संयोजक अजय जैन शिवपुरी, रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन बंधु मकराना एवम सभी क्षेत्रीय संयोजकों ने सकल जैसवाल जैन उपरोचिया समाज से अधिकाधिक संख्या में अविवाहित बच्चों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है ।