श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव लिए संजय जैन ने भी नामांकन जमा किया

मुंबई ! हमारी आस्था,श्रद्धा, भक्ति, संस्कार, संस्कृति, और प्राचीन धरोहरों के केंद्र तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण के लिए पूज्य जैन संतों के आशीर्वाद से कार्यरत शीर्ष संस्था “श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी” के 27 जनवरी 2024 को णमोकार तीर्थ क्षेत्र महाराष्ट्र पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सी.पी.टैंक, मुंबई में स्तिथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के ऑफिस मे संजय जैन (जैन विश्व संगठन , भारत ) ने श्रावक – श्रेष्टि जनों की मांग पर नामांकन फार्म उमानाथ जी दुबे, महाप्रबंधक को सौंपा इसके पूर्व भाई संजय जैन अपने सभी साथियों के साथ मलाड, मुंबई में विराजमान पूज्य मुनि श्री 108 अक्षय सागर जी मुनिराज ससंघ और गुलालवाड़ी, मुंबई में विराजमान पूज्य आचार्य श्री 108 प्रणाम सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद लिया।

ओजस्वी युवा नेतृत्व भाई संजय जैन को पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी मुनिराज, पूज्य आचार्य 108 श्रुत सागर जी मुनिराज, पूज्य आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी मुनिराज और पूज्य आचार्य श्री 108 गुणधर नंदी जी मुनिराज के साथ-साथ और भी पूज्य संतों, आचार्यों द्वारा भी तीर्थ संरक्षण हेतु आशीर्वाद दिया गया है।

नामांकन भरने के वक्त संजय जैन के साथ दिल्ली से विश्व जैन संगठन के उपाध्यक्ष श्री यश जैन, मंत्री राजीव जैन, कोषाध्यक्ष मयंक जैन और मुंबई से राहुल जैन पांड्या, सुनील जैन, दुलारेश जैन सी.ए. अर्पित जैन और जैन समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित थे। जैन समाज की अनेकों सस्थाओं के पदाधिकारियों और सहयोगियों ने सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की अब देखना यह है कि श्री दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्य जो की मतदाता के रूप में है किस प्रकार से अपने मतदान का प्रयोग करते हैं क्या बदलाव करेंगे या अपनी पुरानी गतिविधि को ही चलाएंगे जिसका हर्ष सभी देख चुके हैं । या नए आने वाले युग को अपनी दुरगामी सोच शक्ति का प्रयोग कर आने वाली पीढ़ी को सहयोग देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like