1 जनवरी को जै अतिशय तीर्थ क्षेत्र टिकटोली में लग ने वाले वार्षिक मेले की तैयारियां अंतिम चरणों में

मुरैना ! श्री 1008 दिगंबर जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र टिकटोली में वार्षिक मेला 01 जनवरी को होगा। जिसमें विमानोत्सव एवं महास्तकाभिषेक भी होगा। इसको लेकर समाज बंधुओं ने सभी प्रकार की तैयारियां कर ली है। श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में वार्षिक मेला होने जा रहा है। इस अवसर पर श्री चंग दिगंबर जैन फाउंडेशन द्वारा मुरैना से टिकटोली जाने हेतु निःशुल्क बसों की व्यवस्था के साथ ही कूपन के माध्यम से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। मेले में पहुंचने वाले सभी बंधुओं के भोजन की व्यवस्था अतिशय मित्र मंडल जौरा द्वारा की जा रही है। विद्यांचल पर्वत माला के मध्य चंबल अंचल सुरभ्य, अनेक सुंदर प्राकृतिक झरनों से युक्त जैन तीर्थ टिकटोली में भगवान शांतिनाथ, कुंथनाच, अरहनाथ की प्रतिमाओं सहित अनेकों जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाएं विराजमान है।


वार्षिक मेले के अवसर पर प्रभु भक्ति के मांगलिक कार्यक्रमों में 1 जनवरी को प्रातः 8:30 बजे नित्य नियम पूजन, 9 बजे श्रीशांतिनाथ विधान 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम् 11 बजे ध्वजारोहण, 12 बजे चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण, 2:30 बजे मूलनायक भगवान शांतिनाथ का महामरितकाभिषेक होगा। कार्यक्रम पश्चात सामूहिक वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है।महेंद्र कुमार शास्त्री, संजय शास्त्री, चक्रेश शास्त्री, नवनीत शास्त्री, रविंद्र शास्त्री, महावीर भैयाजी, मनोज शास्त्री, देवेंद्र जैन, सूरज जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन संजय भैयाजी मुरैना का रहेगा। अरिहंत म्युजिकल ग्रुप मुरैना अपने संगीत की मधुर स्वर लहरी से जैन भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध करेगें। आयोजन समिति ने क्षेत्र के साथ-साथ दुरदराज के ग्रामीण व शहरी निवासरत
बंधुओ आयोजन में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like