इंदौर में 7 जनवरी को बिजनेस दर्पण मीडिया ग्रुप द्वारा शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह

 


इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) जैन समाज व राष्ट्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला सजग, जागरूक, निष्पक्ष, दूरदृष्टा से सभी को सचेत करने वाले पत्रकार बंधु अपनी लेखनी के दायित्व के साथ-साथ समाज में संस्कार, संस्कृति की अलख जगाये हुए हैं जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें समय-समय पर देखने को मिलता है उसी को आगे बढ़ते हुए इंदौर जैन समाज के चिंतन मनन शील अपने दायित्व को पूर्ण करने वाले बिजनेस दर्पण और महावीर टाइम्स के प्रधान संपादक हेमंत जैन द्वारा अनेको सामाजिक, धार्मिक कार्यों की गतिविधियों में शिक्षा जगत के शिक्षकों और पत्रकारिता के दौर में चलने वाले पत्रकार बंधुओ का सम्मान समारोह मां अहिल्या की पुण्य धरा इंदौर शहर के पाश इलाके स्थित कंचनबाग क्षेत्र के जाल सभा ग्रह परिसर में नए वर्ष के प्रथम माह के प्रथम सप्ताह आगामी रविवार 7 जनवरी 2024 को एक विशाल आयोजन के तहत शिक्षा व पत्रकारिता को सम्मान की ऊंचाइयां प्रदान कर रहे हैं आयोजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति एस. के. जैन साहब आई पी एस डॉक्टर वरुण कपूर व अग्निबाण समाचार पत्र के प्रधान संपादक राजेश चेलावत के साथ-साथ समाज के उद्योगपति गजेंद्र जैन, महेंद्र बड़जात्या , हेमचंद झांझरी ,योगेंद्र जैन अशोक बड़जात्या अतुल सेठी, गौतम जैन गिन्नी ग्रुप के साथ इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी जी अन्य साथियों की उपस्थिति में समारोह के मुख्य प्रवक्ता डॉ. अनुपम जैन और मंच संचालिका अनामिका बाकलीवाल के गुलदस्तों में अनेको फूलों की माला को एक सूत्र में पिरोते हुए भविष्य निर्माता शिक्षा जगत के प्रोफेसर सर्वश्री डॉ सतीश चोपड़ा ,प्रोफेसर परमजीत सिंह मुंदडा, प्रकाश चंद्र छाबड़ा, डॉक्टर दीपक यादव, डॉ. राम मोहन शुक्ल, प्रोफेसर नीलिमा बड़जात्या, डॉक्टर जितेंद्र शर्मा, डॉक्टर डी.के. गुप्ता, प्रोफेसर डी.के. शर्मा, प्रोफेसर आशा शुक्ला, प्रोफेसर वी.के. जैन, प्रोफेसर पी.एन. मिश्र, प्रोफेसर डी.के. शर्मा व साथियों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनी से समाज को जगाने वाले हर्दिक हुंडिया, किशोर भंडारी राजकुमार हरण, विकास दवे, राहुल गोरानी, महेंद्र सोनगरा, महावीर जैन, दीपक यादव अन्य जुझारू पत्रकार साथियों का सम्मान कर नये आयामो को और नई ऊंचाई प्रदान समाज को नई दिशा और दशा की ओर ले जाने का प्रयास रहेगा इस सम्मान समारोह की बेला में समाज के वरिष्ठ जनो की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
अपनी सहभागिता को निभाते हुए
सम्मानित शिक्षकों और कलम के धनी पत्रकार बंधुओ का प्रोत्साहन बढ़ाएं और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में आयोजक हेमंत जैन को सहयोग प्रदान करें ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like