हमारे जीवन के प्रथम गुरु हमारे माता-पिता ही है – मुनिश्री पूज्य सागरजी

 

इंदौर | माँ की महिमा ही ऐसी है की माँ अपने बच्चे को सूखे में सुलाती है ओर स्वयं बच्चे के कारण गीले में भी सो जाती है. हमारे तीर्थंकर को भी माँ ने ही जन्म दिया है, जब एक महिला माँ बन जाती है तब वह सब कुछ भूल कर अपने बच्चे का ही ध्यान रखती है. जिस प्रकार गाय अपने बच्चे के लिए कई प्रकार की वेदना सहकर भी दूध रखती है, उसी प्रकार वात्सल्य ही प्रेम का प्रतीक है. आचार्य भगवंत कहते है की प्रभु के दर्शन करो या ना करो मगर माता-पिता का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए. हिन्दू धर्म में भी गणेश जी का वर्णन अवश्य आता है की केसे उन्होंने भी अपने माता-पिता की परिक्रमा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया था, जिसके कारण आज वह प्रथम पूज्यनीय है. जिस दिन आपको माता-पिता बोझ लगने लगे उस दिन से संसार में आपका सबसे बड़ा दुखी दिन प्रारंभ हो जाता है. हमारे आचार्य भगवंत कहते है की करोड़ों का दान भी देदो तो क्या, माँ के प्रति प्रेम भाव नहीं रखे उस दिन से भी आपके विनाश या पतन की ओर अग्रसर होना प्रारंभ हो जाता है.

उक्त विचार अंतर्मुखी मुनि श्री 108 पूज्य सागरजी महाराज द्वारा माँ अहिल्या की नगरी के पश्चिम क्षेत्र स्थित अतिशयकारी नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा में चल रहे श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान जिसमे आठ भूमि – चैत्य प्रसाद भूमि, खातिका भूमि, लता भूमि, उपवन भूमि, ध्वजा भूमि, कल्पवृक्ष भूमि, भवन भूमि, श्रीमंड़प भूमि की हम पूजा करते है. जिनके आशीर्वाद एवं सानिध्य में चल रहे आठ दिवसीय महाविधान में अनेको राज्यों से आये धर्मविलम्भी श्रावकगण सहभागिता कर धर्म लाभ ले रहे है.

प्रातः काल में सूर्य की प्रथम किरण के साथ पंडित विनोद पगारिया, पंडित किर्तेश जैन के सानिध्य में डॉक्टर नाभिनन्द जी, प्रदीप कुमार जी विद्या पैलेस इंदौर ने मुनिश्री के मुखारविन्द बीजा अक्षर मंत्रोच्चार से शांतिधारा के साथ दिन की शुरुआत की. सुमधुर वाध्यो एवं संगीतमय वातावरण में बेबी मिशिका छाबड़ा ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन का अवसर श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती संध्या जैन परसोला राजस्थान दिगंबर जैन समाज को मिला. मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का लाभ आदित्य प्रियंका जैन अशोक नगर ने लिया. साथ ही जिनवाणी भेट का लाभ भाग्योदय महिला मंडल अंजनी नगर एवं पन्नालालजी जैन परिवार ने लिया.

आज के शुभ अवसर पर मुनिश्री को अमृता सोलंकी, राष्ट्रीय जनजाति आयोग में “वरिष्ठ अन्वेषक” मूलतः विभाग, मध्य प्रदेश पुलिस इंदौर, दीपक जैन, पियूष जोशी के साथ साथ समवशरण दिगंबर जैन महिला मंडल- मोदीजी की नसिया, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन महिला मंडल- मल्हारगंज, अंजनी नगर दिगंबर जैन महिला मंडल एवं दिगंबर जैन समाज परसोरा,राजस्थान ने गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया. समाज श्रेष्ठी डॉक्टर प्रकाशचंद्र जैन, नकुल पाटोदी, विमल नाहर सहित अनेको समाज सेवीगणों ने मुनिश्री के समक्ष श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया.

विधान समिति के प्रमुख नरेन्द्र वेद व कमलेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्पद्रुम महामंडल विधान के तहत प्रातःकाल मंगलाष्टक के बाद विधान मंडप में विराजित समस्त जिन प्रतिमाओं के अभिषेक एवं शांतिधारा चक्रवर्ती समूह द्वारा किये गए. इसके बाद विनय पाठ, पूजा पीठिका, नवदेवता पूजा के पश्चात इंद्र-इंद्राणीयो के समूह द्वारा विधान मंडल पर अष्टद्रव्य श्रीफल युक्त शताधिक अर्घ समर्पित किये गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like