इंदौर में हुए श्रीफल स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार में कलमकार हुए पुरस्कृत..
इंदौर | आज से विगत 13 वर्ष पूर्व स्थापित हुई समाज में धार्मिक, सामाजिक, संस्कृतिक, शेक्षणिक एवं मानव हितार्थ के लिए विख्यात श्रीफल फाउंडेशन ट्रस्ट समाज व राष्ट्र के चौथा स्तम्भ, पत्रकारिता जगत के श्रेष्ठ, सजग, जागरूक, निडर पत्रकारों एवं लेखको का सम्मान करता आ रहा है जिसके तहत मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित अतिशयकारी नवग्रह जिनालय श्री ग्रेटर बाबा परिसर में चल रहे श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान के महामंड़प में श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार के तहत आज समाज के विद्वान पत्रकार डॉ. अनुपम जैन, इंदौर को आचार्य श्री 108 शांति सागर चारित्र चक्रवर्ती विद्वान पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया. साथ ही प्रोफेसर सरोज कुमार जैन, इंदौर एवं मुंबई के युवा डॉ. अरिहंत जैन को चारुकिर्ती भट्टारक स्वामी श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया. पुरस्कृत अतिथियों को 21000 रूपये नगद, प्रशस्ति पत्र, श्रीफल-माला एवं शील्ड आयोजन के प्रमुख नरेन्द्र वेद एवं भरत-जीतेन्द्र जैन का सहयोग सराहनीय रहा.
इस अवसर पर सर्व श्री अजित जी जैन जलज टीकमगढ़, ब्रह्मचारी जिनेश मलैया भैयाजी, डॉ. जिनेन्द्र जैन, तल्लीन बडजात्या, जय गोधा, राकेश सोनी, संजीव जैन, श्रीमती उषा पाटनी, राजेश जैन दद्दू आदि जैन समाज के पत्रकारों का सम्मान आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र वेद, हितेश कासलीवाल, कमलेश जैन, आदित्य जैन, जीतेन्द्र जैन व डॉ. सुबोध मारोरा ने किया. इसके पूर्व सभी आमंत्रित अतिथियों व पत्रकारों ने गुरु चरणों में श्रीफल अर्पित कर मंगल भाव की कामना अर्पित करते हुए गुरुदेव का आशीर्वाद लिया.
इसी प्रकार कल दिनांक 7 जनवरी को होने वाले श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार में देश के जाने-माने पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा.
जहां, स्व. कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – विजय कुमार चौधरी, पत्रिका भोपाल, अतुल्य सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – अनुराग द्वारी, संपादक, एनडीटीवी मध्य प्रदेश, आचार्य अभिनंदन स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – ताराचंद गवारिया, फोटो जर्नलिस्ट, दैनिक भास्कर उदयपुर, रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – कप्तान इरशाद, कार्टूनिस्ट इंदौर, स्व. कर्पूरचंद्र कुलिश स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – बृजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़ भोपाल, अतुल्य सागर स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – राजेश लाहोटी, राज्य संपादक, पत्रिका छतीसगढ़ (रायपुर), भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – विपुल गुप्ता, सैटलाइट एडिटर दैनिक भास्कर एमपी (उज्जैन), भगवान बाहुबली स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – हर्षवर्धन प्रकाश, पीटीआई इंदौर, आचार्य अभिनंदन स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – माधव शर्मा, राजस्थान तक, जयपुर, रत्न अम्मा हेगड़े धर्मस्थल स्मृति श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार – शशि मोहन जी, ज़ी टीवी राजस्थान को सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के तौर पर शहर के प्रथम नागरिक, सक्रिय महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ समाज का श्रेष्ठी वर्ग उपस्थित रहेगा.