श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ का समापन..
इंदौर | श्रमण संस्कृति के उन्नायक दिगाम्बराचार्य श्री 108 अभिनन्दन सागरजी महाराज के प्रभावक, दूरद्रष्टा, वात्सल्य मूर्ति सुशिष्य अंतर्मुखी मुनि श्री १०८ पूज्य सागरजी महाराज की प्रभावना से इस कडाके की ठंड में भी श्रावक-श्राविका प्रातः काल से ही अपने मानवीय जीवन को श्रेष्ठ बनाने में लगे है. सभी को विदित है की माँ अहिल्या की नगरी के पश्चिम क्षेत्र स्थित अतिशयकारी नवग्रह जिनालय ग्रेटर बाबा में चल रहे नव दिवसीय श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान का आज अंतिम दिन भक्तिपूर्वक रहा. जहां सभी श्रावको ने ठंड की परवाह ना करते हुए प्रातः काल के कोहरे में मंडप में जल्दी पहुंचकर 124 अर्घ श्रीजी को समर्पित किये. आज अंतिम दिन पर 1008 विश्व शांति महायज्ञ में करीब 108 हवन कुंडो में लगभग 250 श्रावक-श्राविकाओं ने विश्व में फ़ैल रही अराजकता एवं अशांति दूर करने के लिए मंत्रोच्चार के साथ आहुतिय दी. अंतिम दिन पर गुरुदेव ने अपने आशीर्वचन में कहा की मैंने जो कुछ भी सीखा है, मेरे जीवन के गुरु चारुकीर्ती जी भट्टारक श्रवणबेलगोला रहे है जिनका मै बहुत आभारी हूँ. वर्त्तमान की पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रही है. यहाँ बैठे सभी पत्रकार बंधुओं से मैं आग्रह करता हूँ कि आप अपने-अपने क्षेत्रो में माहिर है, सबकी लेखनी धर्म, समाज, राष्ट्र में फ़ैल रही कुरूतियो को निष्पक्ष रूप से समाज व राष्ट्र तक पहुचाते हैं.
इसके पूर्व, प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया, पंडित किर्तेश जैन के सानिध्य में नित्य नियम की पूजा के बाद महाअर्घ के बाद कल्पद्रुम विधान की 24 पूजा का समुच्चय जयमाला का महा अर्घ श्रीजी के समक्ष समर्पित किया गया. जिसमे कन्हैयालालजी विकासजी जावरा वाले परिवार ने शांतिधारा के साथ दिन की शुरुआत की. संगीतमय वातावरण में जैनिषा जैन पिपलगोन, रुपाली अजमेर एवं भूमि कासलीवाल ने आकर्षक मंगलाचरण की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया. मुनिश्री के पाद प्रक्षालन का लाभ आयोजन समिति के प्रमुख नरेन्द्र शकुंतला वेद एवं भरत जैन परिवार ने लिया.
अंत में अंतर्मुखी मुनिश्री 108 पूज्य सागरजी महाराज की गुरुपूजा हुई जहां कालानी नगर दिगंबर जैन महिला मंडल, स्मृति नगर महिला मंडल, जैन कॉलोनी महिला मंडल, उदय नगर महिला मंडल, बासवाड़ा दिगंबर जैन महिला मंडल, क्लर्क कॉलोनी महिला मंडल, सखी सहेली महिला मंडल, मल्हारगंज के साथ विभिन्न क्षेत्रों से पधारे समाज जनों ने आकर्षक ढंग से गुरुवर के समक्ष अष्ट द्रव्य सहित अर्घ समर्पित किये.
इस शुभ अवसर पर विजय वाणी छाबड़ा, आनंद गोधा, राकेश जैन बासवाड़ा, नकुल पाटोदी, देवेन्द्र पाटोदी, निखिल जैन, डॉ संजय जैन, कैलाश लुहाड़िया सहित इंदौर व इंदौर शहर सहित विभिन्न शहरों के श्रावक-श्राविकाओ ने मुनिश्री के समक्ष श्रीफल अर्पित कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया.
महोत्सव समिति के प्रमुख नरेन्द्र वेद, आदित्य जैन, कमलेश जैन, हितेश कासलीवाल, विकास जैन व दीपक जैन का विशेष रूप से समाज द्वारा सम्मान किया गया. साथ ही समाज श्रेष्ठी श्रीमती उषा पाटनी सहित विधानाचार्य विनोद पगारिया एवं पंडित किर्तेश जैन का भी सम्मान किया गया.
समिति के प्रमुख नरेन्द्र वेद, संजय पाटनी, आदित्य जैन, कमलेश जैन, हितेश कासलीवाल, विकास जैन व दीपक जैन ने जानकारी देते हुए बताया की आज यह ऐतिहासिक विधान का अंतिम दिन बहुत ही हर्षोल्लास, धार्मिक वातावरण के साथ अपनी-अपनी मनोकामनाओं को लेकर श्रावक-श्राविकाओ ने विश्वशांति महायज्ञ में आहुति देकर आयोजन का समापन किया. महायज्ञ के पश्चात श्रीफल फाउंडेशन द्वारा श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार का आयोजन गुरुवर के सानिध्य में हुआ जहा समाज ने अधिक संख्या में पधार कर मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया.