22 फरवरी को रतलाम में शीतल तीर्थ पर राष्ट्रीय जैन महिला महासम्मेलन
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) कहां जाता है जिस समाज, राष्ट्र में महिलाओं का वर्चस्व गहन होता है वह राष्ट्र समाज उन्नति की शिखर पर बढ़ता है उसी उद्देश्य को लेकर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल वुमन फोरम महिला सशक्तिकरण का सामाजिक ,धार्मिक उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करने महिला सशक्तिकरण अपने समाज के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महिलाओं का सशक्तिकरण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि वे रचनाकार होती हैं। अगर आप और हम उन्हें सशक्त करें, उन्हें शक्तिशाली बनाएं, प्रोत्साहित करें तो समाज के लिए अच्छा है इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय जैन महिला सम्मेलन
दिनांक 22 फरवरी 2024, गुरुवार को श्री दिगम्बर जैन धर्मस्थल, शीतल तीर्थ, धामनोद, रतलाम (म.प्र.) मे
चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य व आशीर्वाद से
और बा. ब्र. डॉ. सविता जैन
अधिष्टात्री: शीतल तीर्थ के निर्देशन मे सामाजिक ,धार्मिक व्यवस्था दृष्टि अनुरूप समाज की 11 विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं के सामर्थ्य से शिखर को प्राप्त जैन समाज की महिलाओं का विशिष्ट सम्मानित विभिन्न क्षेत्र जिसमें धर्म, शिक्षा ,व्यवसाय, शासन-प्रशासन ,राजनीति पत्रकारिता ,साहित्य, चिकित्सा ,नृत्य ,खेल के साथ अन्य विशेष सामाजिक हित के लिए किए गए कार्यों के प्रोत्साहन हेतु । आप स्वयं/ आपके परिवार / संगठन की किसी भी जैन महिला जिसने उक्त किसी भी क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई हो तो उक्त पुरुस्कार हेतु संलग्न फॉर्मेट में आवेदन करें ।
https://forms.gle/WEvGoYWUGkQdLd919
श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महिला फोरम की चयन कमेटी द्वारा चयनित महिला प्रतिभाओं को 22 फरवरी 2024 को शीतल तीर्थ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय जैन महिला सम्मेलन में विशिष्ट महिला राजनेता द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
आवेदन की अंतिम तिथि: 10 फरवरी 2004 है!
विस्तृत जानकारी के लिए
संपर्क करें :-
7744055533