रतलाम शीतल तीर्थंकर जैन पत्रकारों का राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी को

जयपुर ! जैन पत्रकार महासंघ (रजि) के तत्वावधान में श्री दिगम्बर जैन धर्म स्थल शीतल तीर्थ धामनोद ,बांसवाडा रोड रतलाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 20-21 जनवरी 2024 को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि उक्त राष्ट्रीय अधिवेशन में जैन पत्रकार ,संपादक ,विद्वान, लेखक  एकत्रित होंगे।  सम्मेलन में सम्मान समारोह  के अंतर्गत  कार्यक्रम संपन्न होंगे, जिस में देश के वरिष्ठ , विशिष्ट जैन पत्रकार, संपादक, विद्वान ,लेखकों को समाज भूषण राजेन्द्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार,बागड गौरव श्री सोहन लाल जी गाॅधी स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार  से   सम्मानित किया जायेगा ।

20 जनवरी को निकटतम जैन तीर्थों के दर्शन, 21 जनवरी को   प्रातः 9 बजे से राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अध्यक्षता में साधारण सभा,एवं दोपहर 1 बजे से राष्ट्रीय अधिवेशन ,समारोह आदि आयोजन सम्पन्न होंगे।

मध्य प्रदेश के नमकीन और स्वर्ण के नाम से जाने जाने वाला शहर रतलाम से 13 कि.मी. धामनोद गांव में संत सेवा एवं जीव दया के निमित्त निर्मित श्री धर्मस्थल शीतल तीर्थ अधिष्ठात्री डॉ. सविता जैन के नेतृत्व में 22 से 26 फरवरी 2024 तक चर्या शिरोमणि आचार्य 108 श्री विशुद्ध सागर जी मुनिराज के ससंघ पावन सानिध्य में श्री क्षेत्र पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाषाण से परमात्मा की ओर पंचकल्याणक महा महोत्सव होने जा रहा है । क्षेत्र के प्रेरणा स्त्रोत समाधिस्थ चतुर्थ पट्टाचार्य 108 श्री योगीन्द्र सागर जी महा मुनिराज की परिकल्पना को साकार करने का सुअवसर प्राप्त हो रहा है ।

 

विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :–✍🏻

उदयभान जैन जयपुर

राष्ट्रीय महामंत्री

जैन पत्रकार महासंघ ( रजि .)

मो.न. 9414306696

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like