इंदौर में 19 जनवरी को वैश्विक हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
इन्दौर ! वैश्विक हिंदी सम्मेलन, भारतीय भाषा मंच और इंदौर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में 19 जनवरी शुक्रवार को भारत और भारतीय भाषाएँ” विषय पर वैश्विक हिंदी संगोष्ठी का आयोजन इन्दौर प्रेस क्लब में शुक्रवार 19 जनवरी को आयोजित की गई है। मुख्य अतिथि-न्यायमूर्ति जरतकुमार जैन, न्यायाधीश म.प्र. उच्च न्यायालय(से.नि.)अध्यक्ष, श्री ए. विनोद केरल, सहसंयोजक, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, अतिथि विशेष पुष्यमित्र भार्गव महापौर, नगर पालिक निगम, इंदौर रहेंगे। विषय प्रवर्तन: डॉ मोतीलाल गुप्ता आदित्य,निदेशक, वैश्विक हिंदी सम्मेलन में संगोष्ठी में डॉ मनोहर भंडारी , वरिष्ठ चिकित्सक, अनिल त्रिवेदी अभिभाषक,सरोजकुमार, साहित्यकार व निर्मलकुमार पाटौदी,हिंदी सेवी को सम्मानित किया जावेगा। प्रो.विनोद कुमार मिश्र पूर्व महासचिव, विश्व हिंदी सचिवालय अनिल जोशी,पूर्व उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी संस्थान, अरविंद जवलेकर प्रधानमंत्री – श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति की सहभागिता होगी। संगोष्ठी में भारत नाम तथा शिक्षा, साहित्य, न्याय, प्रशासन, मीडिया आदि में भारतीय भाषाओं के प्रतिष्ठापन पर विचार-विमर्श किया जायगा। सहभागिता करेंगे डॉ.राजेश्वर, प्रो. दिनेश दवे, प्रो. प्रियदर्शनी अग्निहोत्री, प्रो. गीता नायक, प्रो. प्रेमलता चुटैल भारतीय भाषा मंच, मध्य प्रदेश की उपस्थिति के बीच हिंदी साहित्य प्रेमी व पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं । निर्मल पाटौदी✍🏻