19 जनवरी को करेली जैन समाज द्वारा प्रतिमा खंडित करने के विरोध में बंद करने का आव्हान

करेली! करेली में विगत बारह दिवस पहले स्थानीय करेली नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले शुभम कॉलोनी में स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान की चार प्रतिमाएं की चोरी हो गई थी मूर्तियां मंदिर के नीचे की बेदी में विराजित थीं चोरी हुई मूर्तियों के साथ ही एक चांदी का सिंहासन भी शातिर चोर ले गए, चोरी की पुरी घटना मंदिर में लगे सी.सी.टी.वी .कैमरा में चोर चोरी करते नजर आए है, सुबह मंदिर खोलने आए जितेंद्र जैन ने मंदिर का दरवाजा खोलते ही देखा कि मंदिर में स्थित चार मूर्तियां जो की अष्टधातु से निर्मित थी गायब हैं, तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी मोनिका तिवारी एवं करेली थाना नगर निरीक्षक आशीष धुर्वे पुलिस दल के साथ पहुंचे, डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक जांच की टीम ने शुरुआती जांच प्रारंभ की, मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया जो प्रतिमाएं चोरी गई हैं उनमें 9″ इंच की जर्मन सिल्वर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा, अष्टधातु की चंद्र प्रभु भगवान की 9″ इंच की प्रतिमा, भगवान शांतिनाथ की 9″ इंच की अष्टधातु की प्रतिमा और भगवान महावीर स्वामी की 7″ इंच की अष्टधातु की प्रतिमा सहित चांदी का सिंहासन चोरी गया है। करेली सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय जैन मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मोन जुलूस निकालकर इस चोरी की घटना का विरोध एवं मूर्तियों की शीघ्र बरामद करने एवं चोरों को गिरफ्तार कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर करेली थाने पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आक्रोशित ज्ञापन दिया गया था। श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बगीचा करेली से चोरी हुई चार मूर्तियों में 12 दिन बीत जाने के बाद भी चोर गिरफ्त से दूर हैं वहीं मूर्तियां खंडित अवस्था में एक खेत में मिली हैं । इस सारे घटनाक्रम में जैन समाज करेली में रोष है जिसे लेकर करेली की सकल जैन समाज 19 जनवरी 2024 शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर उक्त घटना का विरोध करेगी आप सबसे इस महाबंद में सहयोग की अपील हम करते हैं अतः उक्त घटना के विरोध में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना सहयोग प्रदान करें….

निवेदक
सकल जैन समाज करेली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like