दिल्ली में 12 फरवरी को R.S.S. ने भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव मनाने की घोषणा की.. ‌

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) हमारे आराध्य अंतिम तीर्थंकर वर्तमान अवसर्पिणी काल के भगवान वीर , अतिवीर , वर्धमान, सन्मति श्री 1008 महावीर स्वामी जी अहिंसा, अपरिग्रह ,सत्य, जियो और जीने दो,त्याग , संयम ,प्रेम, करुणा,शील ,सदाचार और ब्रह्मचर्य के प्रणेता का हर्ष के साथ आस्था, श्रद्धा, भक्ति भाव का प्रसंग अवसर आया है कि विगत‌ 50 वर्ष पूर्व समग्र जैन समाज ने भारत देश में भगवान महावीर स्वामी का 2500 वॉ निर्वाण महोत्सव भारत देश के श्रावक ‌- श्राविकाऔ के साथ समस्त राज्यों की सरकारों के पूर्ण सहयोग से मनाया था। जिसमें जिन शासन व जैन धर्म की बहुत प्रभावना हुई थी और एकता का शंखनाद हुआ था। उसी भाव से प्रेरित हमारे पुण्योदय से 50 वर्ष बाद पुनः यह अवसर हम सभी को एकता का परिचय देने के लिए आ रहा है। अतः वर्ष 2023-2024 हर दृष्टि से भावना समर्पण अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सभी के सहयोग से होने वाला है। श्वेतत्पिच्छाचार्य श्री 108 विद्यानंद जी गुरुदेव के अंतेवासी पट्ट शिष्य राष्ट्र गुरु परम्पराचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर मुनिराज के पावन मंगल सानिध्य व निर्देशन मे आयोजन जारी हे इसी श्रृंखला में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ( R.S.S ) द्वारा भी महोत्सव मनाने की घोषणा की थी । उसके अनुरूप भगवान महावीर 2550वां निर्वाण महोत्सव 12 फरवरी 2024 को विज्ञान भवन, दिल्ली में मनाने का निश्चय किया गया है। इस हेतु दिल्ली के राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के संघ संचालक डॉ. अनिल कुमार अग्रवाल, सदस्य दयानंद जी एवं अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्य कुमार मुडे जी ने पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री 108 प्रज्ञसागर जी महाराज के दर्शनार्थ पधारे एवं उनसे कार्यक्रम में पधारने एवं सानिध्य, मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु विनम्र आमंत्रण एवं निवेदन किया। इस अवसर पर गजराज जैन गंगवाल, सुखराज जैन सेठिया, जिनेन्द्र जैन नरपतिया एवं धीरज जैन कासलीवाल, सारिका जैन,दिल्ली मंत्री बीजेपी, प्रियंक जैन भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आर .एस.एस. सरसंघ संचालक श्री मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like