शीतल तीर्थ पर होने वाले पंचकल्याण के को देश – दुनिया तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जैन पत्र का महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न….
इंदौर! (देवपुरी वंदना )
मध्य प्रदेश के अतिश्यकारी श्री1008 दिगंबर जैन धर्मस्थल शीतल तीर्थ धामनोद, रतलाम मध्यप्रदेश में जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में जैन पत्रकार महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 21 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। पत्रकार राजाबाबू गोधा ने बताया कि क्षेत्र पर विराजित आर्यिका रत्न 105 सौहार्द मति माताजी, क्षेत्र की प्रमुख अधिष्ठात्री ब्रह्मचारिणी सविता दीदी के पावन सानिध्य में प्रातः शीतल तीर्थ धाम में श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा के बाद जैन धर्म के दूसरे तीर्थकर अजित नाथ भगवान के ज्ञान कल्याणक महोत्सव का जयकारों के साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई। कार्यक्रम में जैन पत्रकार महासंघ के संरक्षक डा. अनुपम जैन इंदौर, जैन संदेश के सम्पादक एडवोकेट अनूप चंद जैन फीरोजाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया, उपाध्यक्ष राजैन्द्र जैन महावीर सनावद, मंत्री उदयभान जैन, प्रचार प्रसार मंत्री महेन्द्र बैराठी, कमल ठोलिया चेन्नई अध्यक्ष पंचकल्याणक शीतल तीर्थ धाम, नरेंद्र
रारा संयोजक पंचकल्याणक शीतल तीर्थ धाम, मनीष जैन चाणक्य वार्ता पत्रिका उदयपुर, मनोज सोनी पंजाब केसरी चितौडगढ, सुरेश गांधी अहिंसा क्रांति नौगांवा, साधना मादावत रंगशाला प्रोडक्शन इंदौर, चानी काला ज्योतिषाचार्य बोम्बे, अमित शाह बागड़ दूत पत्रिका बांसवाड़ा, जैन गजट के प्रकाश पाटनी भीलवाड़ा, रविन्द्र काला बूंदी, राजस्थान पत्रिका कोटा से पारस जैन, जन समाचार एवं अहिंसा क्रांति के अभिषेक लुहाड़िया रामगंज मंडी, निलेश जैन मन्दसौर, डा. सुबोध मरोरा
स्वतंत्र पत्रकार इंदौर, पंकज सेठ अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र आनंदेश्वर पार्श्वनाथ, राकेश जैन बड़ोदरा, देवपुरी वंदना समाचार पत्र इंदौर के राकेश -प्रतिभा सोनी , श्रीमती उषा पाटनी इंदौर रेखा पतंग्या इंदौर पल्लीवाल जैन पत्रिका के सुरेंद्र प्रकाश जैन जयपुर, सुनील निधी जैन पूर्व विधायक सागर आचरण हिन्दी दैनिक समाचार के प्रबन्धक, तथा जैन महासभा के जैन गजट संवाददाता राजाबाबु गोधा फागी मोजूद थे। उक्त कार्यक्रम पत्रकार महासंघ के मुख्य समन्वयक हंसमुख गांधी इंदौर के परामर्श में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रम में हंसमुख गांधी ने अवगत कराया कि आचार्य योगेन्द्र सागर जी महाराज की यह पूज्यनीय पीठ है उन्ही की पावन प्रेरणा से इस क्षेत्र का उदय हुआ है, विकास हुआ है, क्षेत्र पर 22 फरवरी से होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव पर सभी पत्रकारों को हम आमंत्रित करते हैं और सभी को पंचकल्याणक महोत्सव में धर्म लाभ प्राप्त करना है। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबु गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सुशीला जैन सालगिया इंदौर (सन्मतीवाणी) को सोहनलाल गांधी स्मृति पत्रकारिता पुरष्कार से सम्मानित किया गया जिसमें स्मृति चिन्ह भेंट कर 11000/ रूपए का चैक प्रदान किया गया तथा राजेंद्र. के. गोधा स्मृति पत्रकारिता द्वितीय पुरष्कार भीलवाड़ा के जैन गजट संवाददाता प्रकाश पाटनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर 11,000 /_रूपए का चैक प्रदान किया गया । कार्यक्रम में महामंत्री उदयभान जैन ने महासंघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा आयोजन में संघ के महामंत्री उदयभान जैन ने भारतवर्ष के अनेक प्रांतो से आये हुए सभी पत्रकारों सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।