हनुमान का किरदार निभाने के दौरान अटैक से मौत

Attack while playing the role of Hanuman Death due to attack while playing the role of Hanuman

भिवानी  जैन चौक क्षेत्र में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रामायण का मंचन किया जा रहा था, जिसमें एमसी कालोनी वासी सेवानिवृत्त जेई हरीश कुमार हनुमान का किरदार निभा रहे थे।एक्टिंग करते-करते वह श्रीराम बने एक बच्चे के चरणों में गिर पड़, जिस पर लोग तालियां बजाने लगे उन्हें लगा कि यह एक्टिंग है। रामलीला स्टेज से ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भिवानी के जैन चौक पर एक मंच सजाया गया था, जहां श्रीराम और कई अन्य सरूप बनकर अपनी कलाकारी दिखा रहे थे। इतने में हनुमान बने हरीश कुमार श्रीराम जी के चरणों में जा गिरे। इस दौरान लोगों ने खूब तालियां बजानी शुरू कर दी। वहीं मौजूद लोगों को लगा कि यह एक्टिंग का सीन है, लेकिन काफी समय बाद किसी हरकत में न आने के बाद लोगों ने उनकी नब्ज चेक की तो पता लगा कि उनकी नब्ज रूकी है। उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही हरीश कुमार ने दम तोड़ दिया। हरीश बिजली विभाग से जेई के पद से रिटायर अधिकारी थे।

source – EMS

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like