अभिनेत्री करिश्मा कपूर 3 फरवरी को देवास में आएगी
Actress Karisma Kapoor will come to Dewas on 3 February

इन्दौर एक वक्त बालीवुड की नम्बर वन अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री करिश्मा कपूर (लोलो) 3 फरवरी को देवास की एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन्दौर आएगी।
करिश्मा कपूर 3 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आएगी और फिर यहां से कार द्वारा देवास जाएगी, जहां स्थित R9 इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगी। bollywood news
ज्ञात हो कि करिश्मा कपूर फिल्म जगत की सफलतम अभिनेत्री में से एक है । देवास स्थित R9 इंटरनेशनल स्कूल का यह पहला ही वार्षिक समारोह एवं प्रथम वर्ष पूर्ण होने वाला आयोजन है। जिसमें विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने आ रही अभिनेत्री करिश्मा कपूर 3 फरवरी रात्रि को ही मुंबई रवाना हो जाएंगी।
source – ems