26 जनवरी को श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा सर्व सुविधा युक्त विहार मोबाइल ऐप का भव्य लोकार्पण
इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) विश्व के पटल पर सामाजिक, धार्मिक ,सांस्कृतिक, शैक्षणिक , मानव हितार्थ कार्यों के लिए जैन समाज मे विख्यात श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा हमारे चलते – फिरते तीर्थ हमारे आराध्य श्रमण परंपरा के रक्षार्थ आचार्य, मुनि संघ व साध्वी यो व श्रावक -श्राविकाओं को आसानी से उपलब्ध होने वाले मोबाइल ऐप पर आहार – विहार व रात्रि विश्राम स्थल की दूरी रोड का प्रकार (कच्चा – पक्का ) स्थल परिसर पर कुएं व बोरिंग का पानी बिजली की व्यवस्था, कमरे व हाल के साथ पार्किंग व्यवस्था, मंदिर जी से दूरी स्थल के संपर्क व नंबर , निकटतम पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी, साथ ही जैन वैद, डॉक्टर , आकस्मिक चिकित्सा ,पत्रकारों की जानकारी, साथ निकटतम जैन समाजजन दूरी की व्यवस्था की प्राथमिक सुविधा के साथ एक स्थल से निकटतम दूसरे स्थल तक की व्यवस्था की जानकारी लिए श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा विहार ऐप जो की व्यवस्था अनुरूप संपूर्ण भारत में एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी जिसमें समय-समय पर आवश्यकता अनुरूप बदलाव व अन्य जानकारियां समाहित होती रहेगी जिससे आप अपने गुरु भगवत , गुरु मां के प्रांत क्षेत्र के अनुसार संपूर्ण विहार की विस्तृत जानकारी का लाभ लेते हुए अपने धर्म के पुण्योदय से अपना मानवीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने में मोबाइल ऐप मददगार साबित होगा
ऐसी मंगल भावना को संजोए श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के जमनालाल जैन हपावत, मुंबई संस्थापक ट्रस्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन संघवी, बांसवाडा संस्थापक ट्रस्टी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल बी जैन, दिल्ली संस्थापक ट्रस्टी, राष्ट्रीयकार्याध्यक्ष पारस लोहाडे, नाशिक संस्थापक ट्रस्टी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्षकमलेश जैन, मुंबई संस्थापक ट्रस्टी सुजाता शाह, पुना राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सुरेश हिंसावत,मुंबई राष्ट्रीय महामंत्री के दिशा – निर्देशन में 26 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे 21 गुरु भगवंतो की उपस्थिती- सानिध्य आशीर्वाद से देश के विभिन्न प्रांतो मैं धर्म प्रभावना कर रहे श्रमण परंपरा को विहार की मोबाइल ऐप समर्पित करेंगे । विशेष आयोजन को आप पारस टी.वी. व ग्लोबल जैनम के Zoom झूम आ.ई.डी.6054484342 पासवर्ड 1008 पर जुड़कर लाभ ले सकते हैं । विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :- 7744055544