पोरवाड़ सहायक फंड ने बढ़ाया मदद का हाथ

porwad sahayak fund
porwad sahayak fund

बड़वाह ! जैन समाज की सबसे पुरानी संस्था पोरवाड़ सहायक फंड ने इंदौर में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित श्रीमती अमृता जैन खंडवा के परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की है। संस्था के मीडिया प्रभारी प्रेमांशु चौधरी एवं अमरीष जैन दीपक जैन, पंकज जटाले,परिमल जैन, रश्मि जैन ने बताया कि श्रीमती अमृता जैन का इलाज इंदौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

इलाज में काफी खर्च आ रहा है, जिससे परिवार को आर्थिक परेशानी हो रही थी। इस स्थिति में संस्था के उपाध्यक्ष एवं खंडवा जैन समाज अध्यक्ष विरेन्द्र जैन भट्याण ने एक मार्मिक अपील जारी की। अपील के बाद समाज में क्रियाशील विभिन्न संस्थाएं, समाज के प्रबुद्धजन एवं पोरवाड़ सहायक फंड ने पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान की।

संस्था अध्यक्ष राजमल जैन, महामन्त्री निशिथ जैन, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र जैन सराफ, उपाध्यक्ष अजय शाह अन्य पीएसएफ समिति सदस्य एवं संस्था के समर्थक और अनुयाई डेविड जैन, शशि जैन और अन्य समर्थक और अनुयायी ने संबंधित परिवार को राशि प्रदान कर ढांढस बंधाया और आगे भी जरूरत पड़ने पर सहयोग प्रदान करने की बात कही पोरवाड़ सहायक फंड की इस सराहनीय पहल से पीड़ित परिवार को काफी राहत मिली है। संस्था के इस कार्य की सभी ने सराहना की है।

– विपिन जैन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like