श्रमण श्री 108 विशल्यसागर जी मुनिराज को जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से भारत गौरव सम्मान

bangluru jain samaj news
bangluru jain samaj news

बेंगलुरु ! कर्नाटक प्रदेश के मुख्य सचिव (मुख्य मंत्री के निजी सचिव) श्री मनोज कुमार जैन पाटनी एवं सीनियर वैज्ञानिक (फोरेंसिक एक्सपर्ट) भागलपुर व डॉ. अजित शास्त्री गुरुजी रायपुर के नेतृत्व में प.पू. सराक केसरी, झारखण्ड राजकीय अतिथि, जिनश्रुत मनीषी, पी.एच.डी. ओर डिलीट, एवं अनेक उपाधियों से सम्मानित भ्रमण श्री 108 विशल्यसागर जी मुनिराज को जीनियस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से भारत गौरव की उपाधि से अलंकृत किया गया।

देवपुरी वंदना समाचार परिवार गुरुदेव के राष्ट्र व सामाज हित मे कर रहे उल्लेखनीय कार्य को शत-शत नमन करते हुए समाज वह स्वयं को व सामाज को गौरवान्वित महसूस करता है ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like