इंदौर )खजराना गणेश मंदिर पर परंपरागत तिल चतुर्थी महोत्सव एवं तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह, पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद एवं विधायक महेंद्र हार्डिया ने किया। भक्त मंडल की ओर से तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं के प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने किया। मंदिर पर सोमवार को दिनभर में 2 लाख से अधिक भक्त पहुंचे और स्वर्ण गहनों से श्रंगारित खजराना गणेश के दर्शन किए। Khajrana Ganesh temple भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी एवं कैलाश पंच ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ सुबह परिसर स्थित करीब 40 मंदिरों में ध्वजा पूजन के साथ हुआ। कलेक्टर आशीष सिंह, श्रीमति आशीषसिंह , पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद एवं विधायक हार्डिया ने मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंगलाचरण के बीच गणेशजी को स्वर्ण आभूषण धारण कराये। क्षेत्र के पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार भी उपस्थित थे।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.