सनसनीखेज खुलासा: एसडीएम की हत्या के मामले में उनके पति को गिरफ्तार किया
डिंडोरी पुलिस ने निशा नापित एसडीएम शहपुरा की मौत के मामले में खुलासा
भोपाल। डिंडोरी पुलिस ने निशा नापित एसडीएम शहपुरा की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए उनकी हत्या के आरोप में उनके पति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 28 जनवरी की शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्य्थ केन्द्र शहपुरा के डाँक्टर रत्नेश द्विवेदी द्वारा लिखित सूचना देते हुए बताया गया की मृतिका निशा नापित एसडीएम शहपुरा को अस्पताल लाया गया था, जिनकी हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर रोजनामचा मे दर्ज कर थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित पुलिस टीम अस्पताल पहंची। छानबीन के दौरान पता चला की मृतिका एसडीएम निशा नापित को उसका पति मनीष शर्मा इलाज के लिये अस्पताल शहपुरा लेकिर आया था, जिन्हें डाँक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत छोषित कर दिया।
Also read – इंदौर-दाहोद रेल परियोजना मिशन मोड में क्रियान्वित करने का अनुरोध