सनसनीखेज खुलासा: एसडीएम की हत्या के मामले में उनके पति को गिरफ्तार किया

डिंडोरी पुलिस ने निशा नापित एसडीएम शहपुरा की मौत के मामले में खुलासा

Nisha appointed SDM Shahpura murder

भोपाल। डिंडोरी पुलिस ने निशा नापित एसडीएम शहपुरा की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए उनकी हत्या के आरोप में उनके पति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 28 जनवरी की शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्य्थ केन्द्र शहपुरा के डाँक्टर रत्नेश द्विवेदी द्वारा लिखित सूचना देते हुए बताया गया की मृतिका निशा नापित एसडीएम शहपुरा को अस्पताल लाया गया था, जिनकी हॉस्पिटल लाने से पहले ही मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर रोजनामचा मे दर्ज कर थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी सहित पुलिस टीम अस्पताल पहंची। छानबीन के दौरान पता चला की मृतिका एसडीएम निशा नापित को उसका पति मनीष शर्मा इलाज के लिये अस्पताल शहपुरा लेकिर आया था, जिन्हें डाँक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही मृत छोषित कर दिया।

Also read – इंदौर-दाहोद रेल परियोजना मिशन मोड में क्रियान्वित करने का अनुरोध

मृतिका के शरीर का अवलोकन करने पर सामने आया कि उनके मुह, नाक से खून निकल रहा था। मामला सदिंग्ध होने पर तत्काल ही घटना की जानकारी जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एफएसएल टीम को दी गई। खबर मिलते ही आला अफसर शहपुरा अस्पताल पहुंचे। उनके दिशा निर्देश पर बारीकी से पड़ताल शुरु की गई। पुलिस ने घटना स्थल की जॉच ,गवाहो के बयान, शार्ट पीएम रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यो के आधार पर मनीष पिता स्व.रघुबीर प्रसाद शर्मा (45) निवासी फ्लेट नं.ए 805 ब्लू बेरी डीबी सिटी थाना सिरोल ग्वालियर एवं मूल निवासी कुम्बरपुरा ठाठीपुर वार्ड नंबर 28 थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में उसने खुलासा किया की उसके द्वारा 28 जनवरी की शाम 4 बजे के पहले मे मृतिका एसडीएम निशा नापित का मुह, नांक तकिये से दबाकर हत्या कर दी थी। जॉच के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर लियाहै। आगे की जॉच में सामने आया कि आरोपी मनीष शर्मा से मृतिका की जान पहचान शादी डाँट काँम के जरिये से हुईं थी।

एसडीएम होने पर एसडीएम निशा नापित एवं मनीष शर्मा दोनो ने 3 अक्टूबर 2020 को गायत्री मंदिर मंडला मे शादी की थी। बाद में मृतिका निशा नापित एसडीएम द्वारा अपने सर्विस बुक तथा बीमा, बैक खाता मे मनीष शर्मा का नामिनी के रूप मे नाम दर्ज नही कराया था, इसी बात पर निशा नापित और मनीष शर्मा के बीच झगडा होता था।

इसी झगड़े के बीच ही आरोपी पति ने पहले उनकी हत्या की और बाद में साक्ष्य छुपाने के लिये खून वाले कपडो को वाशिंग मशीन मे धुलने के लिये डाल दिया और कुर्ती तथा अन्य कपडो को धोकर आगंन मे सुखा दिया था। मृतिका के नव विवाहिता होने के कारण प्रकरण में आगे की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शहपुरा द्वारा की जा रही है। वहीं शहपुरा पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के भीतर ही एसडीएम निशा नापित की सनसनी खेज हत्याकांड का राजफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किये जाने पर उपपुलिस महानिरीक्षक रेंज बालाघाट द्वारा विवेचना टीम को 20 हजार का नगद इनाम की देने की घोषणा कि गई है।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like