जैन ग्लोबल विहार ऐप द्वारा आप अपने शहर के विहार व चौका समिति के साथी बने

Through Jain Global Vihar App, you become a partner of Vihar and Chowka Samiti of your city.

Through Jain Global Vihar App, you become a partner of Vihar and Chowka Samiti of your city.
Through Jain Global Vihar App, you become a partner of Vihar and Chowka Samiti of your city.

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा हमारे चलते – फिरते तीर्थ हमारे आराध्य श्रमण परंपरा के रक्षार्थ आचार्य, मुनि संघ व साध्वी, श्रावक -श्राविकाओं को आसानी से उपलब्ध होने वाले मोबाइल ऐप पर आहार – विहार व रात्रि विश्राम स्थल की दूरी रोड का प्रकार (कच्चा – पक्का ) स्थल परिसर पर कुएं व बोरिंग का पानी बिजली की व्यवस्था, कमरे व हाल के साथ पार्किंग व्यवस्था, मंदिर जी से दूरी स्थल के संपर्क व नंबर , निकटतम पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी, साथ ही जैन वैद, डॉक्टर , आकस्मिक चिकित्सा ,पत्रकारों की जानकारी, ‌साथ निकटतम जैन समाजजन दूरी की व्यवस्था की प्राथमिक सुविधा के साथ एक स्थल से निकटतम दूसरे स्थल तक की व्यवस्था की जानकारी लिए श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा विहार ऐप जो की व्यवस्था अनुरूप संपूर्ण भारत में एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी जिसमें समय-समय पर आवश्यकता अनुरूप बदलाव व अन्य जानकारियां समाहित होती रहेगी जिससे आप अपने गुरु भगवत , गुरु मां के प्रांत क्षेत्र के अनुसार संपूर्ण विहार की विस्तृत जानकारी का लाभ लेते हुए अपने धर्म के पुण्योदय से अपना मानवीय जीवन को और श्रेष्ठ बनाने में मोबाइल ऐप मदद गार साबित होगा ।

उसी के मध्य नजर और। साधु संतो के लिए सेवारत श्रावक – श्राविका ओ के लिए श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा विहार ‌मोबाईल ऐप बनाया गया है। जिस में हमारे साधु -साध्वियों , की वास्तविक स्थिति विहार की लोकेशन, समाचार एवं अन्य आवश्यक सारी जानकारी मिलेगी इसी के अंतर्गत देश के सभी शहर, कस्बा, कॉलोनी, मोहल्ला, नगर, गांव , में दिगंबर जैन समाज की ग्लोबल जैन विहार समिती का गठन किया जा रहा है, जिसमें विहार समिती एवं चौका समिती के नाम व संपर्क नंबर अंकित रहेंगे विहार समिती में पुरुष होंगे वो साधुओं की व्यवस्था देखेंगे और चौका समिती में महिलाऐ होंगी जो आहार की व्यवस्था देखेंगी । आप भी इसमें जुड़ कर धर्म लाभ ले ।
नीचे दिये लिंक में जाकर अपना फाँर्म भरे… और बन जाये
ग्लोबल विहार व चौका समिती के साथी …

https://globalmahasabha.com/viharlinks/vihar_sameti.php

नोट- इसके लिए कोई भी शुल्क नही है। आपका नाम , आपकी सहयोगी संस्थान का नाम मोबाइल नंबर इस ऐप में प्रेषित किया जायेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like