इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर को और अधिक सुंदर बनाने तथा श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिये विकास कार्य करवाये जाएंगे
इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर को और अधिक सुंदर बनाने तथा श्रद्धालुओं के लिये बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिये विकास कार्य करवाये जाएंगे। इसके लिये मास्टर प्लान भी तैयार होगा। आवश्यकता के अनुसार मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य भी करवाये जाएंगे। यह निर्णय कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में दी गई।
बैठक में मुख्य वरिष्ठ पुजारी श्री मोहन भट्ट, श्री अशोक भट्ट, पुजारी श्री जयदेव भट्ट एवं समस्त पुजारीगण, प्रभागीय वन अधिकारी श्री सोलंकी, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम श्री मनोज वर्मा, अति. पुलिस उपायुक्त श्री अमरेन्द्र सिंह, ए.सी.पी. श्री मंडलोई, स्मार्ट सिटी के श्री सौरभ माहेश्वरी, वास्तुविद श्री प्रीतम गुप्ता, श्री अमित अग्रवाल, श्री संजय लुणावत, श्री सुरेश फेरवानी, श्रीमती सुठीबाई दौलतराम छाबछरिया ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री बालकृष्ण अग्रवाल (बल्लु भैय्या), गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट की रिंकु अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री पुष्पेन्द्र पाटीदार, श्री कैलाश पाटीदार एवं अन्य भक्त उपस्थित थे।
बैठक में श्री गणपति मंदिर के मुख्य मंदिर की अधोसंरचना के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट का प्रेजेन्टेशन दिखाया गया। साथ ही बाह्य परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु स्मार्ट सिटी के अर्बन प्लानर द्वारा तैयार किए गये प्रोजेक्ट का अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सम्पूर्ण मंदिर परिसर का 15 दिवस में मास्टर प्लान तैयार किए जाने के निर्देश दिए । मास्टर प्लान में पुजारी एवं भक्तगणों के सुझाव एवं जनसहयोग प्राप्त किए जाने का निर्णय लिया गया। श्री गणपति जी के नये स्वर्ण मुकुट बनाने के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए गये। साथ ही मुख्य मंदिर की बाह्य दीवार पर लगी चांदी की मरम्मत व नवीनीकरण के साथ ही शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर की बाह्य दीवार पर भी जनसहयोग से चांदी लगाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए भी समिति गठित की जाएगी। मुख्य मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किए जाने की प्रक्रिया के निर्धारण हेतु एक उपसमिति का गठन (मंदिर के मुख्य पुजारियो सम्मिलित करते हुए) किए जाने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार अन्य आवश्यक कार्य, अन्नक्षेत्र के वाश एरिया, रसोई घर, संग्रहण दान एवं सहायता केन्द्र, बेग एवं अन्य सामग्री स्केनर स्थापित करने के निर्देश दिए गये।
बैठक में राऊ स्थित ग्राम कैलोद कर्ताल में स्थित श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति के स्वामित्व की भूमि पर अस्पताल निर्माण करवाए जाने हेतु प्रतिष्ठित सस्थानों से सम्पर्क करने हेतु निर्देश दिए गये। दर्शनार्थियों को सोशल प्लेटफार्म पर दर्शन हो सके इसकी सुविधा हेतु एप्लीकेशन तैयार किए जाने के निर्देश भी दिए गये। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने परिसर में प्रगतिशील कार्य (भक्त सदन) एवं प्रवचन हॉल का अवलोकन किया। श्रीमती सुठीबाई दौलतराम छाबछरिया के मुख्य ट्रस्टी को प्रवचन हॉल में एकाण्ट स्टीक शीट लगाने एवं शेष कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गये। श्री गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट की रिंकु अग्रवाल द्वारा भी समस्त कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण किए जाने का आवश्वासन दिया गया। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्री पर्व परम्परागत रूप से धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।