सिंगर राहत फतेह अली खान नौकर को जूतों से पीटते नजर आए

Singer Rahat Fateh Ali Khan was seen beating the servant with shoes.

Singer Rahat Fateh Ali Khan was seen beating the servant with shoes.
Singer Rahat Fateh Ali Khan was seen beating the servant with shoes.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई मशहूर गाने गा चुके पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अब अपने बर्ताव के लिए फैंस, अपने खानदान, सिंगर कम्यूनिटी और म्यूजिक डायरेक्टर्स सभी से माफी मांगी है। हाल ही में राहत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वे अपने नौकर को जूतों से पीटते नजर आए थे। वीडियो की जमकर आलोचना की गई और राहत के हिंसक बर्ताव की लोगों ने खूब निंदा की।

Also Read – अभिनेत्री करिश्मा कपूर 3 फरवरी को देवास में आएगी
उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए, हसनैन नाम के व्यक्ति के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसे वे पीटते नजर आए थे। हसनैन कैमरे पर बोल रहे थे कि उन्होंने एक बोतल मिसप्लेस कर दी थी जिसमें पीर साहब का दम किया हुआ पानी था। मगर इस तरह की सफाई से लोग और नाराज हुए और राहत की और आलोचना करने लगे। अब मामला बुरी तरह बिगड़ने के बाद राहत ने अपने चाहने वालों के नाम एक वीडियो मैसेज शेयर करते हुए, बिना किसी शर्त माफी मांगी है।

उन्होंने कहा, मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए। सबसे पहले मैं अल्लाह तआला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह तआला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा बर्ताव किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए और एक आर्टिस्ट के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like