आज हम ऐसी साइकिल की बात कर रहे हैं, जो खूबियों और कीमत दोनों में अनोखी
Today we are talking about a bicycle which is unique in both its features and price.
आज हम ऐसी साइकिल की बात कर रहे हैं, जो खूबियों और कीमत दोनों में अनोखी है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस साइकिल को सुपर और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने तैयार किया है। फ्रांसीसी सुपर कार ब्रांड बुगाती ने इस साइकिल को जिनेवा इंटरनेशनल मोटर शो, 2017 में पेश किया था। पीजी बुगाती बाइक नाम से लांच की गई यह साइकिल बुगाती की 1,500 हॉर्स पॉवर वाली सुपर कार केरॉन से प्रेरित है। साइकिल में इसी कार की स्टाइल दी गई है। इस साइकिल की खूबी जानकर आपको जितना आश्चर्य होगा, उससे ज्यादा हैरानी कीमत सुनकर होगी। पीजी बुगाती बाइक की कीमत देखें तो यह 39 हजार डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) में आती है। यह साइकिल सुपर कार की हूबहू नकल करके बनाई गई है। इतनी महंगी होने की पहली वजह तो यही है कि इसे बुगाती ने बनाया है, जो प्रीमियम ब्रांड है। इसके अलावा साइकिल की खूबियां और टेक्नोलॉजी भी इसे खास बनाते हैं। पहली चीज तो यही है कि कंपनी ने इसके लिमिटेड एडीशन ही बाजार में उतारे और महज 667 साइकिलें बनाई। इस साइकिल में इस्तेमाल मैटेरियल टॉप की स्पोर्ट्स कार में यूज होते हैं। नासा अपने अंतरिक्ष मिशन में जिस मैटेरियल का इस्तेमाल करता है, उसे भी इस साइकिल में यूज किया गया है। यह साइकिल 95 फीसदी बेहद मजबूत कार्बन फाइबर से बनाई गई है। इसका वजन भी महज 5 किलोग्राम है, जो इसे दुनिया की सबसे हल्की साइकिल बनाता है। सीट, हैंडल सहित अन्य सभी पार्ट भी कार्बन फाइबर से बने हैं। इस साइकिल में कलर बदलने का भी ऑप्शन होता है। मसलन एक बटन दबाते ही इसका कलर बदल जाएगा। इस साइकिल को फिक्स्ड गीयर बेल्ट ड्राइव के आधार पर बनाया गया है। इसमें वर्टिकल शॉक एबजॉर्बिंग बार और लेदर शीट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिंगल स्पीड, सिंगल व्हील ब्रेक और चेन की जगह बेल्ट से चलने वाली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसका कार्बन फ्रेम उन्हीं इंजीनियर्स ने तैयार किया है, जो फॉर्मूला वन कारों को बनाते हैं। ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस साइकिल को पब्लिक रोड पर चलाने के लिए नहीं डिजाइन किया गया है। बता दें कि सुपर बाइक और सुपर कार के इस जमाने में साइकिल को भी सुपर होना पड़ा। आज आपको एक से बढ़कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाली साइकिल बाजार में दिख जाएंगी। इनकी कीमत भी हजारों रुपये में होती है।
Source – EMS