जैन पत्रकार महासंघ के सदस्य बन कर विभिन्न सुविधाओं के साथ पुरस्कारों का लाभ ले…

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) चरितार्थ सत्य है कि समाज हो या राष्ट्र आज नाम, पद , व आर्थिक योजना की बढ़ती महत्वाकांक्षा के चलते सत्य और सटीक जानकारी बताने वाले पत्रकार सबकी आंखों में खटकते हैं चाहे उसे समाज का चौथा स्तंभ ही कहां जाता हो सोशल मीडिया के चलते दौर में देश के विभिन्न प्रांतो में अपनी कार्य कुशलता से समाज को जागृत करने वाले पत्रकार बंधुओ को एक सूत्र में पिरोने का कार्य जैन पत्रकार महासंघ (रजिस्टर्ड ) बह खूबी ढंग से कर रहा है जिसमें हर आयु वर्ग के महिला – पुरुष अलग-अलग दृष्टिकोण से जैन पत्र – पत्रिका निकालने वाले संपादक, पत्रकार, लेखक बन्धु ओ के साथ राष्ट्रीय, क्षेत्रीय स्तर पर अधिवेशन , संगोष्ठी सामूहिक तीर्थ दर्शन चलते – फिरते तीर्थ श्रमण परंपराओं का वात्सल्य रूपी आशीर्वाद, दिशा – निर्देशन के साथ-साथ समाज व राष्ट्र में असमय अचानक आने वाली समस्याओं का राष्ट्रीय स्तर पर सामूहिक चर्चा कर समाधान करना कलमकारों का हौसला बुलंद करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के आयामो प्रोत्साहन पुरस्कारों के साथ-साथ प्रमुख जैन तीर्थ क्षेत्र पर प्राथमिकता के साथ आवश्यक सुविधाओं का लाभ ले देवपुरी वंदना समाचार परिवार पत्रकारिता के क्षेत्र में हमेशा सजग रहने वाले प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादक,पत्रकार, लेखक बंधुओ से निवेदन करता है कि जैन पत्रकार महासंघ (रजिस्टर्ड) के सदस्य साथी बनकर समाज व राष्ट्र में एक साथ अपनी आवाज की ताकत को बुलंदकर अपनी एकता का परिचय दें ।

विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :-राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सर्व श्री… ‌‌ रमेश चंद्र तिजारिया 8290950000 उदय भान जैन 9414306696 डॉ .अनुपम जैन ‌ 9589883822 हंसमुख गांधी 9302103513 ‌ राजेंद्र जैन ‘महावीर’ 9407492577

 

urgent required
Advertisment

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like