निमाड़ गौरव मुनिश्री 108 अपूर्व सागरजी महाराज एवं मुनिश्री 108 अर्पित सागरजी महाराज का श्री सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी में भव्य मंगल प्रवेश 15 को

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ‌) चारित्र चक्रवर्ती प्रथमा चार्य 108 श्री शांतिसागर महाराज की अक्षुण्ण मूल पट्ट परंपरा के पंचम पट्टा धीश वात्सल्य वारिधि परम पूज्य आचार्य श्री 108 वर्धमान सागरजी महाराज के परम सुशिष्य निमाड़ गौरव मुनि द्वय परम पूज्य मुनिश्री 108 अपूर्व सागरजी महाराज एवं परम पूज्य मुनिश्री 108 अर्पित सागरजी महाराज का श्री सिद्ध क्षेत्र बावनगजा जी में‌ भव्य मंगल प्रवेश 15 फरवरी 2024, गुरुवार प्रातः 8:00 बजे : भव्य मंगल प्रवेश
9:00 बजे : मुनिश्री द्वारा प्रवचन
10:00 बजे : आहार चर्या
दोप. 1.00 बजे : श्री भक्तामर विधान संध्या कालीन आरती 16 फरवरी को नित्य नियम पूजन अभिषेक प्रवचन आहार विधि तत्व चर्चा और संध्या आरती व 17 फरवरी 2024 को राजस्थान की ओर विहार बावनगजा तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने क्षेत्रीय समाजजन से धर्म लाभ लेने का आह्वान किया । ‌ पूज्य मुनि श्री 108 अपूर्व सागर जी महाराज का परिचय
गृहस्थावस्था नाम राजेन्द्र कुमार
जन्मतिथि एवं दिनांक 26 जून, 1966, आषाढ़ शुल्क 8
पिता का नाम : श्री फकीर चन्द जी जैन
माता का नाम : श्रीमती रतनबाई जी जैन
जन्म स्थान लौकिक शिक्षा : सनावद, मध्यप्रदेश डिप्लोमा पोलिटेक्निक (प्रथम वर्ष)
ब्रह्मचर्य व्रत : 25 अप्रैल, 1993 औरंगाबाद
मुनि दीक्षा तिथि, दिनांक एवं स्थान : 9 फरवरी 1998, बिजोलिया राज.
मुनि दीक्षा गुरु : आचार्य श्री 108 वर्धमान सागर जी महाराज जी पूज्य मुनि श्री 108 अर्पित सागर जी महाराज का परिचय
गृहस्थावस्था नाम
विजय कुमार जैन
जन्मतिथि एवं दिनांक
25 अप्रैल 1966,वैशाख शुक्ल 5
पिता का नाम
श्री कवरचंद जी जैन
माता का नाम
श्रीमती सुशीला बाई जी
जन्म स्थान
सनावद, मध्यप्रदेश
लौकिक शिक्षा
बी.कॉम (प्रथम वर्ष)
ब्रह्मचर्य व्रत
25 अप्रैल 1993, औरंगाबाद
मुनि दीक्षा तिथि, दिनांक एवं स्थान
9 फरवरी 1998, बिजोलिया राज.
मुनि दीक्षा गुरु
आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like