चमत्कारिक शीतल तीर्थ रतलाम में दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन विद्वत सम्मेलन का आगाज …

मध्य प्रदेश ! स्वर्ण नगरी व नमकीन की पहचान रतलाम शहर के समीप नवनिर्मित एवं सुदर्शनीय दिगंबर जैन शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व बेला में दो दिवसीय राष्ट्रीय जैन विद्वत सम्मेलन का आगाज हुआ जिसमें देश के विभिन्न शहरों से पधारे लगभग 30 लब्ध प्रतिष्ठित जैन विद्वान
धर्म, संस्कृति, और आगम से
संबंधित विषयों पर अपने आलेखों का वाचन करेंगे।
प्रथम दिवस आज प्रातः सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता अखिल भारतीय दिगंबर जैन विद्वत परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक जैन वाराणसी ने की। मुख्य अतिथि थे दिगंबर जैन महा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक बड़जात्या इंदौर एवं विशिष्ट अतिथि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के पूर्व कुलपति डॉ नरेंद्र धाकड़ एवं शास्त्री परिषद के महामंत्री ब्रह्मचारी जयकुमार जैन निशांत टीकमगढ़ और विद्वत परिषद दिल्ली के मंत्री प्रोफेसर विजय कुमार जैन थे। प्रारंभ में मंगलाचरण तीर्थ अधिष्ठात्री डॉक्टर सविता जैन ने किया एवं तीर्थ के महामंत्री डॉ अनुपम जैन ने विद्वत सम्मेलन पर केंद्रित प्रस्ताविक वक्तव्य दिया एवं संचालन डॉक्टर संजीव सराफ सागर ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर अनुपम जैन की कृति आचार्य श्री 108 योगीन्द्रसागरजी एवं शीतल तीर्थ का विमोचन भी अतिथियों ने किया।
दोपहर में सम्मेलन के प्रथम तकनीकी सत्र में प्रोफेसर पी एन मिश्र की अध्यक्षता में डॉक्टर संजीव सराफ, सागर ने आचार्य योगीन्द्र सागर जी का समाज निर्माण में योगदान, ब्रह्मचारी जयकुमार जैन निशांत टीकमगढ़ ने पंचकल्याणक प्रतिष्ठा विधि में विसंगतियां, डॉक्टर सुरेखा मिश्रा ने आचार्य श्री 108 योगीन्द्र सागर जी का योगदान एवं श्रीमती उषा पाटनी इंदौर ने सेवा का धाम शीतल तीर्थ विषय पर अपने आलेख का वाचन किया । संचालन डॉ सरोज जैन उदयपुर ने किया। सायंकालीन द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर एस. के . बंडी की अध्यक्षता में डॉक्टर अनिल कुमार जैन जयपुर ने जैन कर्म सिद्धांत पर, प्रोफेसर डॉ अशोक जैन वाराणसी ने समण और णिग्गंथ का पारस्परिक संबंध एवं ग्वालियर से पधारी डॉक्टर अल्पना अशोक जैन मोदी ने जैन ग्रंथों के संदर्भ में लिपि ज्ञान की विवेचना विषय पर आलेख का वाचन किया। संचालन डॉक्टर राजेंद्र जैन महावीर ने किया। सम्मेलन में पंचकल्याणक महोत्सव के अध्यक्ष श्री कमल ठोलिया चेन्नई, नरेंद्र रारा गुवाहाटी, हसमुख जैन गांधी आदि अनेको स्थानीय एवं बाहर के समाज श्रेष्ठि उपस्थित थे।
स्मरणीय है कि शीतल तीर्थ की पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महा मस्तकाभिषेक दिनांक 22 फरवरी 2024 से 28 फरवरी2024 तक आचार्य श्री108 विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होने जा रहा है जिसमें देश भर से हजारों की संख्या में श्रावक – श्राविकाए सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेंगे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like