इजराइल द्वारा येरूशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद में एंट्री पर रोक लगाई जा सकती है

Israel may ban entry into Al Aqsa Mosque located in Jerusalem

Israel may ban entry into Al Aqsa Mosque located in Jerusalem
Israel may ban entry into Al Aqsa Mosque located in Jerusalem

इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध छिड़ा हुआ है। दोनों तरफ से नई नई पाबंदियां लगाई जा रही हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इजराइल द्वारा येरूशलम में स्थित अल अक्सा मस्जिद में एंट्री पर रोक लगाई जा सकती है। चूंकि अगले माह रमजान शुरु होने वाले हैं और ऐसे में पाबंदियां लगाई गईं तो मुसलमानों में नाराजगी बढ़ेगी। इससे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से एक बयान में कहा गया कि इस संबंध में एक फैसला ले लिया गया है। हालांकि उन्होंने अब तक यह नहीं बताया है कि क्या फैसला लिया गया है।

इस मामले से जुड़े कुछ अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि आखिरी निर्णय मस्जिद की सुरक्षा में लगी एजेंसियों की सिफारिशों के बाद लिया जाएगा। इजरायली कैबिनेट की रविवार को मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात पर मंथन हुआ कि कैसे अल अक्सा मस्जिद में एंट्री से अरबों को जाने से रोका जाए।

मस्जिद में एंट्री को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई गई

इजरायल की ओर से पहले ही मस्जिद में एंट्री को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। वहीं इजरायल के एक अरब मूल के सांसद वलीद अल्हवाशला ने सोशल मीडिया पर कहा कि यदि पाबंदियां लगाई गईं तो फिर यह आग में घी डालने जैसा फैसला होगा। मुस्लिम मान्यता के अनुसार अल अक्सा मस्जिद ही वह जगह है, जहां से पैगंबर मुहम्मद जन्नत गए थे।

इस मस्जिद में हर दिन हजारों मुस्लिम आते हैं और रमजान के महीने में तो आंकड़ा कहीं ज्यादा हो जाता है। हालांकि यह परिसर संवेदनशील रहा है और अकसर यहां अरबों एवं यहूदियों के बीच झड़पें होती रही हैं।आमतौर पर रमजान के महीने में पाबंदियां काफी हद तक हटा ली जाती हैं, लेकिन इस बार उलटे इजाफा ही हो सकता है।

गाजा में युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही इजरायल ने यहां पाबंदियां थोड़ी बढ़ा दी हैं। माना जा रहा था कि 10 मार्च से शुरू होने वाले रमजान के महीने में पाबंदियां कुछ कम कर ली जाएंगी, लेकिन उससे उलट ही फैसला लेते हुए इजरायल सरकार इनमें इजाफा करने जा रही है। इजरायली सेना के पूर्व अफसर डान हारेल ने कहा कि ऐसा कदम उठाना मूर्खता होगा। उन्होंने कहा कि इससे तो पूरे मुस्लिम वर्ल्ड में ही एक उबाल पैदा होगा।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like