2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया

Ate a meal worth Rs 2600 and left Rs 8 lakh as tip.
Ate a meal worth Rs 2600 and left Rs 8 lakh as tip.

अमेरिका में एक शख्‍स ने रेस्‍टोरेंट में 2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया। वेट्रेस काफी खुश थी। उसने सारा पैसा साथियों में बांट दिया। मगर इसके लिए उसकी तारीफ नहीं हुई, रेस्‍टोरेंट ने नौकरी से निकाल दिया। पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, मिशिगन की रहने वाली लिन्से बॉयड ने फेसबुक पर अपने साथ हुई घटना शेयर की है। बताया कि उस दिन गहरे रंग के सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्‍स रेस्‍टोरेंट आया था। उसने कुछ ऑर्डर किया। हमने सर्व किया। जिसका बिल 32 डॉलर यानी तकरीबन 2600 रुपये बना। जब वह शख्‍स जाने लगा तो उसने 10,000 डॉलर यानी तकरीबन 8 लाख रुपये की आश्चर्यजनक टिप दे दी। हम हैरान थे। तभी उसने बताया कि उसकी पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए।
लिन्से बॉयड ने कहा, जब हमने उनसे वजह पूछी, तो उन्‍होंने कहा-कुछ वक्‍त पहले मेरे एक दोस्‍त की मौत हो गई। मैं उसके अंतिम संस्‍कार में शामिल होने आया था। इसलिए उसके नाम पर कुछ रकम खर्च करना चाहता था, ताकि लोगों के चेहरे पर खुशी आए। इससे उसकी आत्‍मा को शांति मिलेगी।

मैं यह जानकर खुश थी। मैंने सारा पैसा साथियों में बांट दिया। मुझे लगा कि रेस्‍टोरेंट मैनेजमेंट को भी यह पसंद आएगा। लेकिन घटना ने नकारात्‍मक मोड़ ले लिया। जैसे ही मैंने मैनेजमेंट को बताया, उन्‍होंने तुरंत मुझे नौकरी से निकाल दिया। बताया कि आपने जो किया वह श्रम कानूनों का उल्‍लंघन है। मैं हैरान थी। लोगों की मदद करना, मिल बांटकर खाना गलत कैसे हो सकता है? रेस्‍टोरेंट के मालिक एबल मार्टिनेज की भी इस पर प्रतिक्रिया आई। उन्‍होंने कहा, श्रम कानून के तहत वे सबकुछ शेयर नहीं कर सकते।

हालांकि, उन्‍होंने दावा किया कि बॉयड को नौकरी से निकालने का 10,000 डॉलर की टिप से कोई लेना-देना नहीं है। उसे पूरी टिप प्राप्त हुई। उसने उस पर कर का भुगतान नहीं किया। हालांकि, बॉयड ने जवाब दिया। लिखा- मुझे मेडिकल लीव लेने को कहा गया। आखिर मैंने गलत क्‍या किया। बाद में बॉयड ने सोशल मीडिया से यह पोस्‍ट हटा दी। मालूम हो कि रेस्‍टोरेंट-होटलों में डिनर के बाद सर्विस अच्‍छी लगे, तो बहुत सारे लोग टिप देना पसंद करते हैं। माना जाता है कि इससे वहां काम करने वाले वेटर- कुक का मनोबल बढ़ता है। वे अच्‍छे से सेवा करते हैं।

source – ems

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like