इंदौर समेत 554 रेलवे स्टेशनों को 41000 करोड़ की सौगात
Gift of Rs 41000 crore to 554 railway stations including Indore
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 41 हजारों करोड़ रुपये की सौगात देते हुए इंदौर समेत 554 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली शिलान्यास किया, जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं शामिल है। प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया।
बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के इंदौर, खंडवा, भोपाल समेत 33 रेलवे स्टेशनों के अलावा देश के 533 रेलवे स्टेशनों को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से चुना गया है। स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। स्टेशनों पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें छत, प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इन्हें पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल विकसित किया जाएगा। स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।