बालीवुड एक्ट्रेस यामी और आदित्य जल्द ही बच्चे का स्वागत करने वाले हैं
actress Yami Gautam

बालीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इससे पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें फिल्म की पूरी टीम एक साथ दिखी। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी और कई हस्तियां नजर आईं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। actress Yami Gautam
यह फिल्म काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले की इस फिल्म में यामी के साथ अरुण गोविल, किरण करमरकर, प्रियामणि, दिव्या सेठ शाह, राज अर्जुन और खावर अली भी हैं। स्क्रीनिंग के दौरान यामी पति फिल्ममेकर आदित्य धर के साथ पहुंचीं। यामी ने रेड कलर का सूट पहना था। साथ ही उन्होंने बालों को खुला छोड़ा और इयरिंग कैरी किए हुए थे। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिला। वे अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही थीं। आदित्य ने ब्लैक आउटफिट चुना। यामी और आदित्य ने पिछले दिनों फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बताया था कि वे जल्द ही बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। Bollywood actress Yami Gautam
स्क्रीनिंग में अरुण गोविल पत्नी श्रीलेखा के साथ पहुंचे। अरुण ने ब्लैक टी-शर्ट, व्हाइट जैकेट और ब्लैक पैंट कैरी की थी। इस मौके पर एक्टर मनोज जोशी, मृणाल ठाकुर, आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत, विक्की कौशल के भाई सनी व पिता शाम कौशल, अर्जन बाजवा सहित और भी कई स्टार दिखे। बता दें कि उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आर्टिकल 370 आदित्य और यामी के बीच दूसरा सहयोग है। फिल्म आर्टिकल 370 को निरस्त करने की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसने जम्मू और कश्मीर को एक विशेष दर्जा दिया था।
source – ems