72 वर्षीय पंकज उधास अपने परिवार के लिए 25 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए
72 year old Pankaj Udhas left property worth Rs 25 crore to his family.
मुंबई ! चांदी जैसा रंग है तेरा… सोने जैसे बाल’ हो या फिर ‘चिठ्ठी आई है… आई है चिठ्ठी आई है’ जैसे गाने आज भी जुबां पर आ ही जाते हैं, लेकिन इसे गाने वाले मशहूर गजल गायक और वॉलीवुड सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas )अब हमारे बीच नहीं रहे. सोमवार को 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनके पीछे परिवार में पत्नी फरीदा उधास और दो बेटियां नायाब उधास व रिवा उधास हैं. परिवार के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति 17 मई 1951 में एक गुजराती फैमिली में जन्मे पंकज उधास के निधन की जानकारी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है.
सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते थे
इस खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. अपनी गायिकी से लोगों को दीवाना बनाने वाले पंकज उदास की संपत्ति (Pankaj Udhas Networth) के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं. वे लग्जरी लाइफ जीते थे और फिल्मों- इवेंट्स में सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते थे
मुंबई में आलीशान घर और लग्जरी कार कलेक्शन Pankaj Udhas का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जो शहर के पेडर रोड पर है. उनके इस घर का नाम हिलसाइड (Hillside) है. दिवंगत सिंगर अपने पीछे जहां करोड़ों की संपत्ति परिवार के लिए छोड़ गए हैं, तो उनका कार कलेक्शन भी शानदार था. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां था, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइस की झलक पेश करती हैं.