घटाबिल्लौदश्री दि.जैन मंदिर में 2-3 मार्च को वेदीप्रतिष्ठामहोत्सव

इंदौर ! (देवपुरी वंदना ) मध्य प्रदेश के औद्योगिक नगरी इंदौर से मात्र 45 किलो मीटर की दूरी पर स्थित प्रीमियम पार्क कॉलोनी हाईवे ब्रिज के पास महू -नीमच हाईवे हाई-फाई स्कूल के सामने घटाबिल्लौद के श्री 1008 मुनि सुव्रतनाथ तेरहपंथी दिगंबर जैन मंदिर दिगंबर में आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के सुशिष्य श्रवण श्री 108 प्रणेय सागर जी, श्रमण श्री 108 प्रणव सागर जी, एवं श्रवण श्री 108 सिद्ध सागर जी के मंगल सानिध्य में आगामी माह 2-3 मार्च 2024 को आकर्षक नवनिर्मित मंदिर में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कलशारोहण का आयोजन होने जा रहा है जिसने प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी पवन भैया जी के दिशा निर्देशन एवं मिनी म्यूजिकल ग्रुप कि स्वर संगीत लहरियो में दिनांक
01 मार्च 2024 शुक्रवार, समय: सायं 7 बजे से हल्दी, पिठीका, बोली एवं प्रवचन (भैय्या जी), जाप अनुष्ठान
दिनांक: 02 मार्च 2024 शनिवार समय प्रातः 7 बजे जिनआज्ञा, गुरु आज्ञा घटयात्रा, मण्डप शुद्धि, वेदी शुद्धि, शिखर शुद्धि, ध्वजारोहण, सकलीकरण,
मण्डप प्रतिष्ठा, वेदी शुद्धि, शिखर अभिषेक, शांतिधारा वाममण्डल विधान प्रारंभ, मंगल प्रवचन (मुनिराज) दोपहर 1.00 बजे से दैनिक पूजन, वाम मण्डलविधान सायं 7 बजे मंगल आरती, प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यकम
दिनांक 03 मार्च 2024 रविवार
समय प्रातः 7 बजे जलाभिषेक, दैनिक पूजन याग मण्डल विधान समापन, वेदी प्रतिष्ठा भगवान वेदी पर विराजमान
दोपहर. 11 बजे वात्सल्य भोजन आयोजन समिति के श्रीमती उषा स्वर्गीय श्री सुरेश कुमार जी जैन इंजीनियर प्रफुल्ल जैन श्रीमती अर्चना जैन डॉक्टर सेजल जैन सुशी जैन सहित इंदौर, बेटमा ,पीथमपुर,घटाबिल्लौद, जैन समाज ने सभी श्रावक – श्राविकाओं आयोजन में पधारकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया है । इंदौर से 3 मार्च 2024 रविवार को सुबह 6:00 बजे घातक को जाने के लिए बस उपलब्ध रहेगी विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें :- 9399800576, 8889911182 श्री दिगंबर जैन मंदिर घटाबिल्लौद की लोकेशन https://maps.app.goo.gl/xnEqnQNfWPpqp4xi7

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like