सड़कों पर वाहन पार्किंग से लग रहा जाम, हो रहे हादसे

इंदौर। शहर में कई स्थानों पर वाहन पार्किंग से लगातार जाम लग रहा है, वाहन आपस में गुत्थमगुत्था हो रहे हैं और हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। बावजूद इसके जिम्मेदार इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जो आश्चर्य का विषय है। indore parking problem

राजीव गांधी चौराहा स्थित चौइथराम मंडी के सामने वाली सड़क पर दोनों ओर बड़ी संख्या में भारी वाहन खड़े रहते हैं, जो वहां से आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। हद तो यह है कि यहां पर ट्रेफिक पुलिस सुबह-शाम चैकिंग करते नजर आती है, लेकिन इसके बाद भी यहां पर बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए भारी वाहनों को नजर अंदाज कर देती है। यहां पर यह प्रासंगिक है कि चोइथराम मंडी में फल और सब्जियों का बड़ा व्यापार होता है। यहां पर सुबह 3 बजे से ही किसान अपनी सब्जियां एवं फल आदि लेकर आते हैं और यहां से देश के कई राज्यों, यहां तक कि विदेशों में भी फल-सब्जियां भेजी जाती है। बावजूद इसके जिम्मेदार यहां अवैध रूप से पार्क किए जाने वाले भारवाहक वाहनों को हटाने के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं करते। इस वजह से जाम लगने के साथ ही हादसे की आशंका भी बनी रहती है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like