2 मार्च को श्रुति फार्म हाऊस हातोद पर सोशल ग्रुप मेन द्वारा भक्तामर पाठ का आयोजन

इंदौर ! ( देवपुरी वंदना ) साक्षात ईश्वर की अनुभूति करने वाला भक्तामर स्तोत्र मंत्र शक्ति में आस्था रखने वालो के लिए यह एक दिव्य स्तोत्र है। इसका नियमित पाठ करने से मन में शांति का अनुभव होता है व सुख समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होती है। यह माना जाता है कि इस स्तोत्र में भक्ति भाव की इतनी सर्वोच्चता है कि यदि आपने सच्चे मन से इसका पाठ किया तो आपके सभी दुःख दूर हो जाते हैं इसी भक्ति – भाव से प्रेरित होकर देश में सामाजिक, धार्मिक , शैक्षणिक व मानव हितार्थ कार्यों के लिए विख्यात श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन द्वारा आगामी शनिवार 02 मार्च 2024 को इंदौर के पास हातोद स्थित श्रावक श्रेष्ठी इंदर- वीणा सेठी परिवार के श्रुति फार्म हाऊस पर धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन भी किया जाएगा आयोजन आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागरजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में होगा। इसमें प्रथम तीर्थंकर 1008 भगवान आदिनाथ की भक्ति और संगीतमय भक्तामर पाठ किया जाएगा। श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया
कि संगीतमय भक्तामर पाठ के माध्यम से समाजजन को पुण्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा इंदौर शहर व क्षेत्रीय श्रावक श्राविकाओं से निवेदन है कि 02 मार्च 2024 को इंदौर शहर के गोमट गिरी तीर्थ क्षेत्र के पास हातोद के श्रुति फार्म हाऊस पर भक्ति की गंगा बहेगी। इस भक्तामर एक अलौकिक,
विघ्न विनाशक व सुख-शांति- समृद्धि दायक स्तोत्र.48
काव्यों को भक्ति, संगीत, स्वर के साथ अपनी भक्ति भावना को प्रभु चरणों में समर्पित करने के लिए समाजजन को परिवार सहित आमंत्रित किया है। इस आयोजन में संजय- किरण कासलीवाल, तेजकुमार -दीपाली पाटोदी, राजेश- प्रमिला पांड्या, अंकुर- सुप्रिया सेठी परिवार विशेष सहयोगी होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like